कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर: वृद्ध की मौत, दो मासूम भी घायल

Car collides with bicycle rider, 1 died and 2 innocent in accident in katni
कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर: वृद्ध की मौत, दो मासूम भी घायल
कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर: वृद्ध की मौत, दो मासूम भी घायल

डिजिटल डेस्क कटनी । विजयराघवगढ़ थानांतर्गत ग्राम छैघरा में तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को ठोकर मार दी जिस दौरान साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गई जबकि दो मासूम गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देकर वाहन समेत चालक मौके से भाग निकला। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और सूचना तत्काल 100 वाहन को दी गई जिसके बाद घायल मासूमों को अस्पताल भेजा गया।जब साइकिल सवार मुख्य मार्ग से गुजर रहा था उसी दौरान कटनी की तरह से आ रही सफेद रंग की तेज रफ्तार कार ने उसे ठोकर मार दी और भाग निकला।
घायल बच्चों को भेजा जिला अस्पताल
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मासूमों को कन्हवारा के शासकीय चिकित्सालय भेजा जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं घटना में मृत हुए वृद्ध की लाश को अधिकार में लेकर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। डॉ. राज सिंह द्वारा शवपरीक्षण किया गया जिसके बाद पुलिस ने शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया और मर्ग प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।
कार की ठोकर  लगने से हुआ हादसा
घटना के संबंध में हासिल जानकारी अनुसार ग्राम छैघरा निवासी मखोली भुमिया पिता स्व. सतईं भुमिया उम्र 65 वर्ष अपने दो पोतों क्रमश: शिवम व शिवचरण को साइकिल में बैठा कर खेत जा रहा था। जब साइकिल सवार मुख्य मार्ग से गुजर रहा था उसी दौरान कटनी की तरह से आ रही सफेद रंग की तेज रफ्तार कार ने उसे ठोकर मार दी और भाग निकला। वाहन की टक्कर से वृद्ध व उसके पोते उछलकर दूर जा गिरे जिस दौरान वृद्ध की मौत हो गई जबकि दोनों मासूम गंभीर रूप से घायल हो गए।वाहन समेत चालक मौके से भाग निकला। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और सूचना तत्काल 100 वाहन को दी गई जिसके बाद घायल मासूमों को अस्पताल भेजा गया।

 

Created On :   31 Jan 2018 1:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story