शहर की 50 सड़कें होनी थी चौड़ी, एक की भी शुरूआत नहीं

carelessness and corruption in road construction in katni city
शहर की 50 सड़कें होनी थी चौड़ी, एक की भी शुरूआत नहीं
शहर की 50 सड़कें होनी थी चौड़ी, एक की भी शुरूआत नहीं

डिजिटल डेस्क कटनी। महाकौशल के दूसरे बड़े शहर कटनी के विकास को लेकर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों में कोई स्पष्ट सोच नहीं होने से हालात दिनों दिन बिगड़ते जा रहे हैं। भविष्य में शहर की बढ़ती आबादी, वाहनों की संख्या  एवं आवासीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नगर एवं ग्राम निवेश ने छह साल पहले शहर विकास का प्रारूप 2021 तैयार कर नगर निगम को सौंपा था। इस प्रारूम में शहर के विकास को लेकर विस्तार से शहर विकास का खाका तैयार किया था। जिसमें सड़कों के निर्माण एवं चौड़ीकरण करना भी शामिल था। विकास प्रारूप 2021 को लागू करने नगर निगम की मेयर इन कौंसिल मेें प्रस्ताव भी पारित हो चुका है पर अमल अब तक नहीं हो पाया है। इस प्रारूप में शहर ही 50 से अधिक सड़कों की चौड़ाई तीन से पांच मीटर तक बढ़ाने की अनुशंसा की गई थी। दस साल के लिए बनाई गई कार्य योजना में छह साल से अधिक समय बीत गया पर सड़कों का चौड़ीकरण तो दूर पहल भी नहीं हुई है। एकाध सड़क के चौड़ीकरण के प्रयास हुए भी तो अतिक्रमण के पेंच ने उलझा दिया।
इन सड़कों का प्रस्तावित है चौड़ीकरण
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुनसार कटनी शहर की आबादी दो लाख 40 हजार से अधिक है। 2021 में यहां की आबादी तीन लाख से अधिक होने का अनुमान है। आबादी के बढऩे का सीधा प्रभाव यातायात व्यवस्था पर पड़ता है। इसलिए नगर विकास योजना के अंतिम प्रारूप में शहर की 50 से अधिक सड़कों के तीन से पांच मीटर तक चौड़ीकरण करने का प्रस्ताव है। स्टेशन  चौराहा से मिशन चौक तक व्हाया सुभाष सड़क की चौड़ाई 24 मीटर, मिशन चौक से कटनी नदी पुल तक 24 मीटर, आजाद चौक से देश भंडार तक व्हाया झंडा बाजार 15 मीटर, घंटाघर से खिरहनी नाका कॉलेज तिराहा तक 18 मीटर, कटनी नदी पुल से बस स्टेंड तक 30 मीटर, विजयराघवगढ़ तिराहा से रेलवे फाटक तक 24 मीटर चौड़ाई प्रस्तावित की गई है।
छह साल पहले नगर निगम दे चुका है स्वीकृति
जानकारी के अनुसार विकास प्रस्ताव 2021 को नगर निगम से जून 2011 में स्वीकृति मिल चुकी है। 28 जून 2011 को नगर निगम आयुक्त द्वारा जारी आदेश के अनुसार नगर विकास योजना का अंतिम प्रारूप कंसल्टिंग एजेंसी द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसके अनुसार नगर निगम परिषद के प्रस्ताव क्रमांक 14 दिनांक 28/06/2011 एमआईसी द्वारा पारित कर स्वीकृति प्रदान की जाती है। भविष्य में कटनी नगर निगम सीमा के परिसीमन में के अंतर्गत सम्मिलित होने वाले बाह्य क्षेत्र के ग्रामों को दृष्टिगत रखते हुए पूरक सीडीपी परियोजना तैयार की जाकर सम्मिलित करने की स्वीकृति प्रदान की जाती है।
तीन से छह मीटर तक चौड़ी होना हैं सड़कें
नगर विकास योजना के अंतिम प्रारूप में सड़कों की चौड़ाई तीन से छह मीटर तक बढ़ाने का प्रस्ताव है। खिरहनी फाटक से रेस्ट हाउस क्रमांक 2 तक 12 मीटर, घंटाघर से चांडक चौक तक 12 मीटर, तिलक कॉलेज तिराहा से जोहिला तक 36 मीटर, कोतवाली थाना से रेस्ट हाउस तक 18 मीटर, शांति नगर से वेस्ट लैंड तक 24 मीटर, आर्डीनेंस फैक्टरी से वेस्ट लैंड भारत चौक तक 12 मीटर, माधवनगर से हाउसिंग बोर्ड  कार्यालय तक 24 मीटर, झिंझरी पेट्रोल पम्प से बिलहरी मार्ग तक 24 मीटर, शांतिनगर से देवरी तक 45 मीटर सड़क का प्रस्ताव है।
 नगर एवं ग्राम निवेश के विकास प्रारूप के अनुसार सड़कों के चौड़ीकरण के कार्य कराए जा रहे हैं। कुछ सड़कों का चौड़ीकरण हो चुका है। यह कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा।
- शशांक श्रीवास्तव, महापौर कटनी नगर निगम

 

Created On :   30 Jan 2018 1:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story