- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- सहारा को-ऑपरेटिव पर मामला दर्ज...
सहारा को-ऑपरेटिव पर मामला दर्ज -परिपक्वता राशि देने में शाखा का अमला एक वर्ष से बना रहा था बहाना
डिजिटल डेस्क कटनी । निवेशकों की राशि दबाने वाले सहारा कंपनी के विरुद्ध पुलिस ने अलग-अलग धाराओं के तहत शुक्रवार को मामला कायम कर लिया। कोतवाली पुलिस ने बताया कि मध्यप्रदेश निक्षेपकों के हितों के संरक्षण अधिनियम के तहत इसमें कटनी शाखा के अधिकारियों और कर्मचारियों को पार्टी बनाया गया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद अब लोगों को फिर से न्याय मिलने की उम्मीद जागी है। गौरतलब है कि सहारा के्रडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेट कंपनी के द्वारा परिपक्वता राशि नहीं देने की खबर दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। जीवन भर की कमाई लोगों ने यह सोचकर कंपनी में जमा कर दी कि निर्धारित अवधि के बाद उन्हें अधिक राशि मिलेगी। समयावधि के बाद जब निवेशक सिविल लाइन के कार्यालय में पहुंचे तो उन्हें वहां से निराशा हाथ लगी। जिसके बाद निवेशकों ने कलेक्टर का दरवाजा खटखटाया। हर मंगलवार को आ रही शिकायतों की जांच के लिए कलेक्टर ने जिला संथागत वित्त अधिकारी की अगुवाई में टीम का गठन किया। जिसके बाद राशि देने में कंपनी की आनाकानी उजागर हुई।
472 की दबाए हैं राशि
हितग्राहियों की जमा रकम में परिपक्वता राशि देने में शाखा प्रबंधक और कर्मचारी लगातार अपने कदम पीछे की ओर खींच रहे थे। अप्रैल 2019 से लेकर जून 2020 तक कलेक्ट्रेट कार्यालय में कुल 720 हितग्राही ऐसे पहुंचे, जिन्हें परिपक्वता राशि नही मिली थी। कलेक्टर ने एक्शन लिया और शाखा के कर्मचारियों को जवाब-तलब किया तब इस बात का भरोसा दिया गया कि एक-एक करके वे लोगों की जमा रकम लौटा देंगे। इसके बावजूद 472 निवेशकों की राशि दबाकर बैठे रहे।
तीन बार दिया गया समय
कंपनी के अधिकृत अधिकारियों के वादे पर प्रशासन ने तीन बार मौका दिया। इस संबंध में सभी निवेशकों की सूची और उनके दस्तावेजों की छायाप्रति भी शाखा प्रबंधक को सौंपी। इसके बावजूद प्रशासन के किसी पत्र का जवाब नहीं दिया और न ही निवेशकों की राशि लौटाई। इस संबंध में सबसे पहला पत्र प्रशासन ने 29 अक्टूबर और अंतिम पत्र 4 मार्च 2020 को दिया था।
जिम्मेदार करते रहे बहानेबाजी
शाखा में पदस्थ अधिकारी और कर्मचारियों ने बहानेबाजी में ही समय व्यतीत किया। जनसुनवाई में निवेशकों की शिकायतें बढऩे लगी तो कलेक्टर ने प्रत्येक जनसुनवाई में सहारा के्रडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी जवाब-तलब किया। जिससे की निवेशकों की समस्या का निराकरण हो सके। इसके बावजूद निवेशकों की समस्याओं का निराकरण नहीं हो सका।
इनका कहना है
सहारा के्रडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड शाखा कटनी के विरुद्ध मामला कायम किया गया है। इसमें अधिकारी और कर्मचारियों को शामिल किया गया है।
- विजय विश्वकर्मा,थाना प्रभारी कोतवाली कटनी
Created On :   18 July 2020 5:43 PM IST