छह सरकारी सेवकों और सात कंपनियों के खिलाफ EOW में मामला दर्ज

Case registered against 7 companies and 6 government workers in EOW
छह सरकारी सेवकों और सात कंपनियों के खिलाफ EOW में मामला दर्ज
छह सरकारी सेवकों और सात कंपनियों के खिलाफ EOW में मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, भोपाल। कार्यालय लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभागखंड अनूपपुर में जून 2014 से नवम्बर 2014 के दौरान कर्मचारियों द्वारा मिली-भगत करके 20 लाख से अधिक की सामग्री बगैर निविदा बुलाए बाजार दर से 10 गुना ज्यादा पर यानी 49 लाख रुपए में खरीदी थी। शासन को लगभग 29 लाख रुपए की आर्थिक क्षति पहुंचाने के संबंध में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ यानी ईओडब्ल्यु की रीवा इकाई से शिकायत की जांच कराने के बाद मामला थाना आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ मप्र भोपाल में पंजीबद्व कर जांच में लिया गया।

इन 13 आरोपियों के विरुध्द दर्ज हुआ प्रकरण
वीके मरावी तत्कालीन कार्यपालन अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अनूपपुर, आरपी अहिरवार सहा0 यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अनूपपुर, एसपी द्विवेदी उप यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अनूपपुर, डीके पचौरी तकनीकी शाखा प्रभारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अनूपपुर, आरजी पनिका वरिष्ठ लेखा अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अनूपपुर, बसंत लाल प्रजापति सहायक ग्रेड 3 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अनूपपुर, प्रो. मेसर्स अमन इन्टरप्राइजेज भोपाल, प्रो. मेसर्स डीके इंडस्ट्रीज भोपाल, प्रो. मेसर्स गुप्ता एण्ड कंपनी छतरपुर, प्रो. मेसर्स शिव इंडस्ट्रीयल कॉर्पो. कटनी, प्रो. मेसर्स राज कृषि मशीनरी अनूपपुर, प्रो. मेसर्स महालक्ष्मी ट्रेडर्स अनूपपुर तथा प्रो. मेसर्स सुमित ट्रेडर्स अनूपपुर एवं अन्य संबंधित।

जांच में ये आरोप सही पाए गए
जांच में पाया गया कि PVC पाईप 15 एमएम एवं अन्य संबंधित सामग्री माह जून 2014 से नवम्बर 2014 तक की अवधि में नल-जल योजना के अंतर्गत घर-घर कनेक्शन हेतु विभिन्न फर्मों से कुल 24005 मीटर PVC पाईप एवं अन्य सामग्री खरीदने के लिए बिना निविदा आमंत्रित किए क्रय आदेश जारी किए गए। नल-जल योजना के लिए PVC पाईप, सालवेन्ट, एल्बो, साकेट आदि के खरीदी में की गई वित्तीय अनियमितता की गणना से पाया गया कि नल-जल योजना के अंतर्गत जो सामग्री खरीदी गई उसे यदि निविदा बुलाकर  खरीदा जाता तो लगभग रुपए 19 लाख 65 हजार 119 के भुगतान की आवश्यकता होती, लेकिन उसे बिना निविदा जारी किए नियम खिलाफ तरीके से मनमानी फर्मों से, मनमानी दरों पर खरीदने के कारण फर्मो को लगभग रुपए 48 लाख 77 हजार 005 का भुगतान किया गया। अत: फर्मों को लगभग 29,11,886 लाख का अधिक भुगतान करते हुए शासन को आर्थिक क्षति पहुंचायी गयी एवं संबंधित फर्मों एवं स्वयं को आर्थिक लाभ पहुंचाया गया।

जांच पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अनूपपुर के अधिकारीगण द्वारा MP भंडार क्रय नियम का पालन न करते हुए तथा सक्षम स्तर से प्रशासकीय स्वीकृति न लेकर तथा बिना निविदा आमंत्रित किए षड्यंत्र में सम्मिलित फर्मों को सीधे एक ही दिन में छोटे-छोटे क्रय आदेश जारी कर बाजार दर से अधिक दर में भंडार क्रय किया जाना एवं फर्मों के संचालकों के साथ सांठ-गांठ कर अपराधिक षड्यंत्र, छल व प्रवंचना कर शासकीय राशि का दुर्विनियोग कर राशि 29,11,886 लाख रुपए का आर्थिक लाभ प्राप्त करना प्रथम दृष्ट्या प्रमाणित पाया गया।

Created On :   2 Sept 2017 4:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story