शराब और जुआ अड्डे पर कार्रवाई कर 14 के खिलाफ दर्ज किए मामले

Cases filed against 14 by taking action on liquor and gambling base
शराब और जुआ अड्डे पर कार्रवाई कर 14 के खिलाफ दर्ज किए मामले
भंडारा शराब और जुआ अड्डे पर कार्रवाई कर 14 के खिलाफ दर्ज किए मामले

डिजिटल डेस्क, भंडारा. जिले मे पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न पुलिस थानों में जवाहरनगर, कारधा, वरठी, तुमसर, आंधलगांव, गोबरवाही, पवनी अड्यांल, लाखांदुर के तहत कार्रवाई कर 14 मामले दर्ज किए है। साथ ही आरोपियों के पास से 16 हजार 377 रुपए का माल जब्त किया गया है। अवैध व्यवसाय पर रोक लगाने के लिए जुआ अड्डे पर की गई कार्रवाई में आरोपी उमरी ग्राम निवासी संजय रामकृष्ण बागडे (49), चांदनी चौक के विश्वनाथ बावने (42), वरठी सुभाष वार्ड के राजेंद्र नत्थु नागदेवे (53), देव्हाडी स्टेशन टोली के नीलकंठ उके (63), आंधलगांव के टेकचंद शंकर बारापात्रे (42), चिखली निवासी सुरेंद्र मोहराम मेश्राम (66), पवनी के समीर सलीम शेख (33),प्यारू तारमोहम्मद शेख (53), अरूण पांडुरंग निमजे (44), चिचोली के बेरजेस बावाजी मयराम तुमन्ने (55), बोथली निवासी तुषार मुरलीधर दोनाडकर (27) और शराब अड्‌डे पर की गई कार्रवाई में आरोपी धनराज मुरबादे (30), पवनारखारी के विनोद भुरा उईके (44), नवरगांव के खुशाल राम गणवीर (64) पर मामले दर्ज किए हंै। आरोपियों के पास से सट्‌टापट्‌टी और महुआ शराब व सड़वा के साथ कुल 16 हजार 377 रुपए का माल जब्त किया गया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी, अपर पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकाडे के मार्गदर्शन में जवाहरनगर, कारधा, वरठी, तुमसर, आंधलगांव, गोबरवाही, पवनी अड्याल, लाखांदुर पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक द्वारा की गई है।

दोपहिया चोर से 4 दोपहिया की बरामद

विगत वर्ष 25 जून को वरठी पुलिस थाने के तहत आरोपी ने दोपहिया चुरायी थी। साथ ही अन्य दोपहिया चोरी की घटना में शामिल आरोपी को 17 मार्च को दोपहर 12.25 को स्थानीय अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया। साथ ही आरोपी के पास से 4 दोपहिया भी बरामद करने में सफलता पाई है। आरोपी का नाम स्थानीय बाबा मस्तानशहा वार्ड निवासी अयफाज आसिफ खान (20) है। जिले में दोपहिया चोरी की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इन घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्त में लेने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी, अपर पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकाडे के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक ने जयवंत चव्हाण, पुलिस हवलदार प्रदीप डाहारे, नितीन महाजन, किशोर मेश्राम, नंदकिशोर मारबते, पुलिस अंमलदार जगदीश श्रावणकर को गश्त के दौरान मिली गोपनीय जानकारी के आधार पर वरठी पुलिस थाने के तहत चोरी हुई 3 दोपहिया और अड्याल पुलिस थाने के तहत चोरी 1 दोपहिया चुराने वाले आरोपी को 17 मार्च को दोपहर के करीब धर दबोचा। पूछताछ करने पर अपने साथी की मदद से चोरी करने की पुष्टी हुई है।  पुलिस ने धारा 379 के तहत आगे कार्रवाई के लिए मामला वरठी पुलिस को सौंप दिया। आगे की जांच वरठी के पुलिस निरीक्षक अभिजीत पाटील, सहायक फौजदार सलामे, पुलिस अंमलदार कोमल रोहाटकर कर रहे हैं। अड्याल पुलिस थाने के तहत चोरी की गई एमएच 34 बीए 8511 यह एक दोपहिया साथ ही वरठी पुलिस थाने के तहत चोरी हुई दोपहिया क्रमांक एमएच 36 टी 1025, एमएच 36 एसी 8561, और एमएच 36 एसी 3074 ऐसी कुल चार दोपहिया पुलिस ने बरामद की।

Created On :   18 March 2023 7:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story