- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- वर्धा-हिंगणघाट मार्ग पर मवेशियों का...
वर्धा-हिंगणघाट मार्ग पर मवेशियों का डेरा
डिजिटल डेस्क, वर्धा. वर्धा-हिंगणघाट मार्ग पर फार्मसी कॉलेज के आगे सड़क के बीचो-बीच मवेशी बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसके कारण इस मार्ग से आवागमन करने वाले नागरिकों को समस्या निर्माण हो रही है। साथ ही शहर में भी बड़े पैमाने पर आवारा मवेशियों ने सड़क पर अपना डेरा डाल रखा है, जिसके कारण शहरों में नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि, इन दिनों शहर में ट्रॉफिक की समस्या से नागरिक परेशान हंै। इसके साथ ही शहर में आवारा घूमनेवाले मवेशियों की संख्या में इजाफा हुआ है। इस कारण वर्धा-हिंगणघाट मार्ग समेत शहर में शास्त्री चौक, बैचलर रोड, शासकीय अस्पताल के सामने, जिला परिषद परिसर ऐसे अन्य परिसर में मवेशियों का ताता दिखाई दे रहा है। इसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रहीं हैं। नागरिकों ने नप प्रशासन से इस ओर ध्यान देने की मांग की है।
नप प्रशासन उदासीन
शहर में प्रतिदिन मवेशियों केे कारण ट्रॉफिक की समस्या निर्माण हो रही है। इस ओर नप की ओर से ध्यान देने की जरूरत है। लेकिन नप की उदासीनता के कारण नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़र हा हैै।
बड़ी दुर्घटना होने की आशंका
वर्धा-हिंगणघाट मार्ग पर वाहनों का आवागमन लगातार रहता है। इसके साथ ही बड़े वाहन भी इसी मार्ग का उपयोग करते हैं, जिसके चलते सड़क के बीच मवेशी बैठे रहने के कारण बड़ी दुर्घटना होने की आशंका है।
Created On :   16 Aug 2022 6:26 PM IST