बिना रायल्टी रेत ले जाते 3 ट्रक पकड़ाए, ओवरलोड भी थे ट्रक

Caught 3 trucks carrying sand without royalty, trucks were also overloaded
बिना रायल्टी रेत ले जाते 3 ट्रक पकड़ाए, ओवरलोड भी थे ट्रक
सावनेर बिना रायल्टी रेत ले जाते 3 ट्रक पकड़ाए, ओवरलोड भी थे ट्रक

डिजिटल डेस्क, पाटणसावंगी. सावनेर तहसील कार्यालय द्वारा अवैध रेत उत्खनन व परिवहन रोकने के लिए बनाए गए पथक ने शुक्रवार की रात अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से ओवरलोड रेत का परिवहन कर रहे 3 ट्रकों को पकड़ते हुए तहसील कार्यालय में जमा किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सावनेर के तहसीलदार प्रताप वाघमारे ने अवैध रेत उत्खनन व परिवहन रोकने के लिए कुछ दल का गठन किया। शुक्रवार की रात मंडल अधिकारी के एच कनोजे, पटवारी पवन बागड़े, गणेश मोरे, देवीदास अंभारे व चंद्रकांत कलने का दल गश्त पर था। इस बीच टाकली (भंसाली), रामडोंगरी फाटा व केलवद मार्ग पर क्रमशः कोराड़ी नाका, नागपुर निवासी प्रफुल लारोकार (एमएच-40 सीडी-1571), खर्डुका निवासी श्रीकांत नेकलोर (एमएच-40, एन-4442) व वाड़ी निवासी सौरभ नायर के ट्रक (एमएच-40, एके 4981) को रोक कर रेत परिवहन से संबंधित कागजातों की मांग की। 

जांच में उक्त वाहनों में रेत बगैर राॅयल्टी के व ओवरलोड होने से सभी ट्रकों को आगे की कार्रवाई के लिए तहसील कार्यालय में जमा किया गया। आगे की जांच कर ट्रक मालिकों से दंड वसूलने की जानकारी तहसीलदार प्रताप वाघमारे ने दी हैं। 

 

Created On :   21 Aug 2022 1:54 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story