एक दर्जन जुआरी पकड़ाए, दांव लगाने दूसरे जिलों से पहुंचते थे आरोपी - 11  गिरफ्तार

Caught a dozen gamblers, the accused used to reach from other districts to place bets - 11 arrested
एक दर्जन जुआरी पकड़ाए, दांव लगाने दूसरे जिलों से पहुंचते थे आरोपी - 11  गिरफ्तार
एक दर्जन जुआरी पकड़ाए, दांव लगाने दूसरे जिलों से पहुंचते थे आरोपी - 11  गिरफ्तार

 शाहडार के जंगल में बिछी थी बिसात, फड़ से 60 हजार जब्त
डिजिटल डेस्क  कटनी ।
ढीमरखेड़ा थानांतर्गत शाहडार के जंगल में तिरपाल लगाकर तासपत्तों से हारजीत का दांव लगा रहे 11 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि एक दर्जन जुआरी भागने में सफल रहे। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 59 हजार 60 रुपए जब्त किए गए हैं। मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि शाहडार के जंगल में जुआफड़ संचालित होता है। दूसरे जिलों से जुआरी यहां आकर दांव लगाते हैं। एसडीओपी मोनिका तिवारी, स्लीमनाबाद टीआई अजय बहादुर सिंह व उनकी टीम ने दबिश दी जहां जंगल में तिरपाल लगाकर आरोपी हारजीत का दांव लगा रहे थे। पुलिस को देखकर जुआरियों में अफरा तफरी मच गए और सभी वहां से भागने लगे लेकिन जबलपुर जिले के सिहोरा निवासी वीरेन्द्र बर्मन, तरुण नामदेव, राहुल बर्मन, उमरिया जिले के चंदिया निवासी समशेर खान, राजेन्द्र चतुर्वेदी, लालपुर सिलौड़ी निवासी छेदीलाल, उमरियापान निवासी कृष्ण कुमार चौरसिया, यशवंत दाहिया, रोहित चौरसिया, पनागर निवासी युसुफ खान, खितौला निवासी छोटेलाल बर्मन को पकड़ लिया। वहीं एक दर्जन जुआरी वहां से भाग निकले जिनमें उमरिया जिले के चंदिया निवासी सुनील तिवारी, मुकेश गुप्ता, राजेेश राय, बौरा काछी, अशोक अग्रवाल, कछारगांव निवासी ऋषभ जैन, सिहोरा निवासी अकबर खान, पनागर निवासी टिल्लू खान, उमरियापान निवासी राजुल चौरसिया, लालू गुप्ता, धुरेश्वर निवासी संजू गर्ग के नाम शामिल
हैं। इनकी तलाश पुलिस कर रही है।

Created On :   26 July 2021 11:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story