'श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय की मौत की सीबीआई जांच हो'

CBI inquiry should be conducted for the death shyama prasad mukherjee
'श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय की मौत की सीबीआई जांच हो'
'श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय की मौत की सीबीआई जांच हो'

डिजिटल डेस्क, भोपाल। लोकतंत्र सेनानी संघ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सतना में प्रदेश अध्यक्ष तपन भौमिक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संघ के उपाध्यक्ष भरत चतुर्वेदी ने प्रस्ताव रखा कि भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की कश्मीर की जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु की भारत सरकार द्वारा सीबीआई जांच कराई जाए। इसी प्रकार भारतीय जनसंघ के महासचिव पं. दीनदयाल उपाध्याय की मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर की गई हत्या की भी सीबीआई जांच कराई जाए।

दोनों नेताओं की तत्कालीन सरकारों ने राजनैतिक प्रतिशोध के कारण हत्या कराई गई थी। संघ के कोषाध्यक्ष संतोष शर्मा ने बर्मा से आने वाले रोहिंग्या मुसलमानों को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए उन्हें शरणार्थी के रुप में देश में शरण देने का विरोध करते हुए भारत सरकार से मांग की कि रोहिंग्या मुसलमानों को वापस बर्मा भेज दिया जाए। संघ के महासचिव सुरेंद्र द्विवेदी ने केरल में आरएसएस और भाजपा कार्यकर्ताओ की हत्या किए जाने की निन्दा का प्रस्ताव रखा जिसे कार्यसमिति की बैठक में पारित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। इस अवसर पर रीवा के सांसद जनार्दन मिश्रा, संघ के अध्यक्ष तपन भौमिक, रीवा संभाग संगठन मंत्री जितेन्द्र लिटोरिया, रीवा की महापौर श्रीमती ममता गुप्ता और वरिष्ठ लोकतंत्र सेनानी केशव प्रसाद पाण्डे उपस्थित थे। रीवा जिले के लोकतंत्र सेनानी संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र ताम्रकार ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा की और आभार प्रदर्शन किया।

Created On :   11 Oct 2017 7:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story