शांति और सौहार्द के साथ मनायें होली का त्यौहार

Celebrate the festival of Holi with peace and harmony
शांति और सौहार्द के साथ मनायें होली का त्यौहार
 पहाडीखेरा शांति और सौहार्द के साथ मनायें होली का त्यौहार

डिजिटल डेस्क,  पहाडीखेरा । आगामी होली के त्यौहार को देखते हुए पहाडीखेरा चौकी परिसर में रविवार शाम ०५ बजे शांति समिति की बैठक चौकी प्रभारी गिरिजाशंकर वाजपेयी व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में त्यौहारों को लेकर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान चौकी प्रभारी ने कहा कि कोरोना काल के बाद होली का पर्व लोग उत्सापूर्वक मनायें पर किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक परेशान न करें। होलिका दहन परम्परागत तरीके से चिन्हित स्थानों पर ही दहन करें। दूसरे दिन कैमिकल युक्त रंगों का इस्तेमाल न करें। उन्होंने कहा कि होली के त्यौहार में खासतौर पर नशा करके सडक पर घूमने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी। उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही होगी। उपस्थित लोगों के द्वारा भी सुझाव दिए गए कि नागौद-कांलिजर मार्ग में ढाबों में बिकने वाली अंग्रेजी शराब को त्यौहार के दौरान बंद कराने के सुझाव दिए गए। जिससे कोई भी अप्रिय घटना न घटे। चौकी पुलिस द्वारा शराब को पूर्णत बंद कराने का आश्वासन दिया गया। बैठक में उपस्थित इंद्रमणि गर्ग, गुलजारी प्रजापति सरपंच, कैलाश जडिया, गिरिजाशंकर कुशवाहा, नत्थू पाण्डेय, रमेश सोनी, मुन्ना खां, नत्थू यादव, विश्राम सिंह, विजय उरमलिया, विष्णु गुप्ता, नत्थू यादव व पत्रकार हरिशंकर पाण्डेय उपस्थित रहे। 

Created On :   15 March 2022 12:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story