- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- केन्द्र प्रभारी घरों पर बैठे,...
केन्द्र प्रभारी घरों पर बैठे, ऑपरटरों के भरोसे गेहूं खरीदी -नहीं थी सैनिटाइजेशन, हैंडवॉश की व्यवस्था
डिजिटल डेस्क कटनी । जिले में पिछले 20 दिन से चल रही गेहूं खरीदी में बड़ी लापरवाही सामने आई है। मंगलवार को जब तहसीलदार ने कुछ खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया तो पता चला के केन्द्र प्रभारी घरों में आराम फरमा रहे हैं और ऑपरेटरों के भरोसे किसानों से गेहूं की खरीदी हो रही है। इतना ही नहीं कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण रोकने खरीदी केन्द्रों में सैनिटाइजेशन एवं हैंडवॉश की भी व्यवस्था नहीं थी। तहसीलदार ने जांच प्रतिवेदन एसडीएम को भेजकर हीरापुर कौंडिया एवं सिघनपुरी खरीदी केन्द्र प्रभारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की है।
रेड जोन जिला से करते हैं अप-डाउन
कटनी ग्रामीण तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ने पटवारियों के साथ मंगलवार को खरीदी केन्द्र हीरापुर कौंडिया एवं सिंघनपुरी का आकस्मिक निरीक्षण किया। हीरापुर कौंडिया के आपरेटर ने बताया कि खरीदी केन्द्र प्रभारी राधेश्याम सोनी देवरी हटाई में निवास करते हैं और उस समय तक नहीं पहुंचे थे। इसी तरह खरीदी केन्द्र सिंघनपुरी के प्रभारी सुनील शुक्ला सिहोरा में निवास करते हैं वह कभी-कभार ही खरीदी केन्द्र आते हैं। तहसीलदार ने प्रतिवेदन में लेख किया है कि सिहोरा तहसील रेड जोन में शामिल जबलपुर जिले में आता है, जहां से आने-जाने की अनुमति नहीं है। जबकि समिति प्रबंधक रामसिंह मार्को बड़वारा में निवास करते हैं।
कोरोना संक्रमण पर ऐसी लापरवाही
तहसीलदार के प्रतिवेदन के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमण रोकने खरीदी केन्द्रों में यहां आने वाले किसानों के लिए सैनिटाइजेशन एवं हाथ धोने की भी व्यवस्था नहीं होने से कोरोना वायरस का संक्रमण होने का खतरा है। जबकि गेहंू खरीदी प्रारंभ होने के पहले ही जिला प्रशासन ने खरीदी केन्द्रों में कोरोना से बचाव के लिए केन्द्रों में सैनिटाइजेशन एवं हैंडवॉश की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे।
खुले आसमान के नीचे पड़ी उपज
तहसीलदार के निरीक्षण में गेहूं के परिवहन में बरती जा रही लापरवाही भी सामने आई है। दोनों केन्द्रों में 15-20 ट्रक गेहूं खुले आसमान के नीचे पड़ा था। जिस पर ट्रांसपोर्टर
Created On :   6 May 2020 6:49 PM IST