- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- कटनी: सेन्ट्रल बैंक द्वारा 12...
कटनी: सेन्ट्रल बैंक द्वारा 12 नवम्बर तक मनाया जायेगा किसान पखवाड़ा विभिन्न क्षेत्रों के 50 उन्नत कृषक सम्मानित

डिजिटल डेस्क, कटनी। कटनी सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की सभी शाखाओं द्वारा पूरे मध्यप्रदेश में 2 नवम्बर से 12 नवम्बर 2020 तक किसान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। किसान पखवाड़े के तहत किसानों को कृषि संबंधित योजनाओं के बारे में जागरुकता और उनकी ऋण आवश्यकताओं को पूर्ण करने का त्वरित प्रयास किया जायेगा। इस अवसर सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की टिकुरी शाखा में आयोजित किसान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के 50 किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित नाबार्ड के जिला प्रबंधक एम. धनेश, परियोजना अधिकारी उद्यानिकी सूर्यभान सिंह, सहायक संचालक कृषि मनीष कुमार मिश्रा एवं सेन्ट्रल बैंक कटनी के वरिष्ठ प्रबंधक अमृतानंद विभूति तथा टिकुरी, बड़वारा, मझगवां, हरदुआ एवं खिरहनी ब्रांच के बैंक प्रबंधक मौजूद रहे। उपस्थित विभागीय अधिकारियों एवं बैंक प्रबंधकों ने किसानों को कृषि से संबंधित भारत सरकार और मध्यप्रदेश शासन की विभिन्न योजनाओं तथा बैंक की विविध योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। खेती को लाभ का धन्धा बनाने और पारम्परिक खेती के अलावा अन्य आयवर्धक गतिविधियां जैसे कोल्ड स्टोरेज वेयर हाउस, बांस की खेती, मत्स्य पालन, पशुपालन की गतिविधियों को अपनाने के लिये किसानों को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में प्रोत्साहन स्वरुप सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से कृषि और सहायक क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले 50 किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Created On :   5 Nov 2020 4:16 PM IST