- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- सेंट्रल एक्साइज के 10 निरीक्षकों को...
सेंट्रल एक्साइज के 10 निरीक्षकों को मिला प्रमोशन, डेढ़ दर्जन अफसरों के ट्रांसफर
डिजिटल डेस्क, भोपाल। चीफ कमिश्नर कस्टम, सेंट्रल एक्साइज एंड सेंट्रल GST भोपाल कार्यालय ने लंबे समय से प्रमोशन के इंतजार में बैठे 10 इंस्पेक्टर को सुपरिटेंडेंट पद पर प्रमोशन दी है। प्रमोशन के साथ ही इन्हें नए स्थान पर पोस्टिंग भी दी गई है। साथ ही 18 सुपरिटेंडेंट के ट्रांसफर किए गए हैं।
कस्टम्स, सेंट्रल एक्साइज एंड सेंट्रल GST के अतिरिक्त आयुक्त (CCO) भोपाल की आेर से जारी आदेश के मुताबिक नागपुर जोन में पदस्थ आर.के. वाहणे, सागर जुगाडे, अजय जिरापुरे, सुबोध देशमुख व माला रंभाड, भोपाल में पदस्थ तापसी भट्टाचार्य, आशा बनवारी, सुमी फिलीप, इंदौर में पदस्थ मनोज कुरुप व रायपुर के समीर कुजुर को सुपरिटेंडेंट के रूप में प्रमोशन दी गई है। वाहणे को जबलपुर, भट्टाचार्य को भोपाल, बनवारी को उज्जैन, जुगाडे, जिरापुरे, देशमुख व कुरुप को जबलपुर, रंभाड को नागपुर जोन व कुजुर को रायपुर व फिलीप को उज्जैन भेजा गया है। इनके साथ ही 8 अन्य सुपरिटेंडेंट स्तर के अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया गया है।
दो साल से नहीं हुई DPC की बैठक
सेंट्रल एक्साइज में विभागीय प्रमोशन कमेटी (DPC) बनी हुई है। इंस्पेक्टरों को प्रमोशन देने पर विचार करने के लिए यह कमेटी बैठक करती है। साल में एक बार इसकी बैठक होना जरूरी है। दो साल से ज्यादा समय से DPC की बैठक नहीं हुई। इस कारण प्रमोशन में विलंब होने के आरोप लग रहे थे। RTI एक्टिविस्ट संजय थूल ने पिछले महीने RTI के माध्यम से DPC की बैठकों का ब्यौरा मांगा था। इस महीने की 18 तारीख को प्रमोशन आदेश जारी हो गए।
Created On :   25 Aug 2017 9:26 PM IST