छवि भारद्वाज समेत 4 IAS अफसरों का ट्रांसफर, प्रियंका दास को मिली BMC की कमान

Chhavi Bhardwaj transfer among 4 IAS officers in MP
छवि भारद्वाज समेत 4 IAS अफसरों का ट्रांसफर, प्रियंका दास को मिली BMC की कमान
छवि भारद्वाज समेत 4 IAS अफसरों का ट्रांसफर, प्रियंका दास को मिली BMC की कमान

डिजिटल डेस्क, भोपाल। एमपी सरकार ने भोपाल नगर निगम कमिश्नर छवि भारद्वाज का का ट्रांसफर कर दिया गया है। उनके स्थान पर टीकमगढ़ कलेक्टर प्रियंका दास को नया कमिश्नर नियुक्त कर दिया है। छवि भारद्वाज की नई पोस्टिंग बतौर प्रबंध संचालक पर्यटन विकास निगम में कर दी गई है। शनिवार देर शाम यह आदेश जारी किया गया। इसके साथ ही 4 और IAS अफसरों के भी तबादले किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार सरकार एक वर्ष पूर्व नगरीय प्रशासन विभाग में बतौर एडिशनल कमिश्नर के पद रहते हुए प्रियंका दास को नगर निगम कमिश्नर नियुक्त करना चाहती थी, मगर उनके स्थान पर डिंडोरी कलेक्टर रहीं छवि भारद्वाज को नियुक्त किया गया था। इस दौरान प्रियंका दास को टीकमगढ़ कलेक्टर बना दिया गया था। आखिरकार एक साल बाद उनकी भोपाल नगर निगम कमिश्नर के पद पर वापसी कराई गई है।

छवि भारद्वाज की पर्यटन विकास निगम में नियुक्ति होने पर पर्यटन विभाग एवं मुख्यमंत्री के सचिव हरिरंजन राव भी पर्यटन विकास निगम के एमडी के प्रभार से मुक्त हो जाएंगे। साथ ही डॉ. संजय गोयल को मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का एमडी बनाया गया और उनका मिशन संचालक का प्रभार स्वास्थ्य सेवाओं की कमिश्नर डॉ. पल्लवी जैन गोविल को दिया गया है।

Created On :   3 Sept 2017 8:37 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story