मुख्यमंत्री चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में मौलश्री और करंज के पौधे लगाए

Chief Minister Chouhan planted saplings of Maulshree and Karanj in Smart City Garden
मुख्यमंत्री चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में मौलश्री और करंज के पौधे लगाए
भोपाल मुख्यमंत्री चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में मौलश्री और करंज के पौधे लगाए

 डिजिटल डेस्क, भोपाल।   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वरिष्ठ समाजसेवी श्री बृजेश लुणावत की स्मृति में उनके परिजन तथा मित्रों के साथ स्मार्ट सिटी उद्यान में मौलश्री और करंज का पौधा लगाया। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ साकेत विकास जन-कल्याण समिति के कार्यकर्ताओं सर्वश्री रतन भट्टाचार्य, प्रकाश श्रीवास्तव, अशोक वर्मा और अनिल वाणी ने भी गुलमोहर का पौधा रोपा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्व. श्री बृजेश लुणावत का स्मरण करते हुए कहा कि उनके सद्कार्य और स्मृतियाँ हम सबके मन मस्तिष्क में चिंरजीवी रहेगी। उल्लेखनीय है कि श्री बृजेश लुणावत का गत वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण अवसान हो गया था। पौध-रोपण के मौके पर उनकी पत्नी श्रीमती स्मिता लुणावत, पुत्री कुमारी मुस्कान लुणावत, भ्राता डॉक्टर शैलेश लुणावत, भतीजे डॉक्टर सार्थक लुणावत सहित मित्रगण सम्मिलित हुए।


 

Created On :   4 May 2022 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story