मुख्यमंत्री श्री चौहान ने डबरा क्षेत्र को दी कई बड़ी सौगातें 335 करोड़ रूपए लागत की बारकरी-जिगनिया उच्चदाब पाइप सिंचाई नहर परियोजना का किया भूमिपूजन

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने डबरा क्षेत्र को दी कई बड़ी सौगातें 335 करोड़ रूपए लागत की बारकरी-जिगनिया उच्चदाब पाइप सिंचाई नहर परियोजना का किया भूमिपूजन

डिजिटल डेस्क, उमरिया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को ग्वालियर जिले के डबरा क्षेत्र को कई बड़ी सौगातें दीं। उन्होंने सेंमरी गाँव के समीप सिंध नदी पर बहुप्रतीक्षित पुल निर्माण की घोषणा की। साथ ही लधेरा बांध निर्माण, पिछोर में अगले सत्र से महाविद्यालय एवं पिछोर को तहसील बनाने की घोषणा भी उन्होंने की। मुख्यमंत्री श्री चौहान माँ रतनगढ़ बहुउद्देश्यीय सिंचाई परियोजना के अंतर्गत 335 करोड़ की लागत से बनने जा रही बारकरी-जिगनिया उच्चदाब की पाइप सिंचाई नहर के निर्माण का भूमिपूजन करने पहुँचे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के खजाने में गरीब, किसान एवं अन्य जरूरतमंदों के लिये धन की कमी नहीं है। सरकार विकास कार्यों के लिये भी धन की कमी नहीं आने देगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह के साथ इस नहर परियोजना का भूमिपूजन किया। माँ रतनगढ़ बहुउद्देश्यीय सिंचाई परियोजना के अतंर्गत बारकरी-जिगनिया उच्चदाब पाइप सिंचाई नहर (देवगढ़, बिलौआ प्रेशराइज्ड पाइप नहर) के निर्माण पर लगभग 335 करोड़ रुपये की लागत आएगी। परियोजना के तहत 2.35 मीटर व्यास की एक हजार मीटर लंबी मुख्य राइजिंग पाइप लाइन डाली जाएगी। साथ ही खेतों तक पानी पहुँचाने के लिए एक हजार 728 किलोमीटर लंबी डिस्ट्रीब्यूटरी पाइप लाइनें भी बिछाईं जाएंगी। यह सिंचाई परियोजना किसानों के लिए जीवन-रेखा साबित होगी। इसके निर्माण से ग्वालियर जिले के डबरा विधानसभा क्षेत्र के 51 गांवों में निवासरत लगभग 2100 किसानों के करीबन 23 हजार 600 हैक्टेयर रकबे की सिंचाई होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के जीवन में कोई कठिनाई नहीं आने देगी। सरकार ने किसानों के उत्थान के लिये तमाम कल्याणकारी योजनायें बनाई हैं। साथ ही गरीबों व किसानों को सरकार अभियान बतौर आर्थिक मदद मुहैया करा रही है। इस कड़ी में हाल ही में सरकार ने 22 लाख से अधिक किसानों के खातों में 4 लाख 688 करोड़ की फसल बीमा की राशि पहुँचाई है। इसके अलावा किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर कृषि ऋण मुहैया कराने के लिये सहकारी बैंकों को 8 हजार करोड़ रूपए की राशि सरकार ने अपने खजाने से दी है। श्री चौहान ने कहा कि सरकार हर जरूरतमंद परिवार को एक रूपए प्रतिकिलो के हिसाब से राशन मुहैया करा रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यह भी कहा कि सरकार ने प्रदेश की जनता से बिजली का बोझ कम किया है। सरकार ने पिछले बिजली के बिल स्थगित कर दिए हैं। अगले महीने केवल एक माह का बिजली बिल उपभोक्ताओं को भरना होगा। राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बहुप्रतीक्षित नहर का भूमिपूजन कर डबरा व पिछोर क्षेत्र के किसानों को खुशियों का नया पैगाम दिया है। उन्होंने कहा कि लगभग 831 करोड़ रूपए लागत की रतनगढ़ सिंचाई परियोजना से डबरा क्षेत्र के साथ-साथ भिण्ड जिले के मेहगाँव व गोहद तहसील के किसानों के खेत भी सिंचित होंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान से लधेरा बांध के निर्माण की माँग भी की, जिसे श्री चौहान ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्री इमरती देवी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सही मायने में किसानों के मसीहा हैं। उन्होंने आर्थिक दिक्कतों के बाबजूद किसानों के कल्याण के लिये धन की कमी नहीं आने दी है। श्रीमती इमरती देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने डबरा क्षेत्र को पिछले तीन महीनों के दौरान ही करोड़ों रूपए के विकास कार्य मंजूर किए हैं। इस क्षेत्र में हैंडपम्प खनन के लिये अलग से पाँच मशीनें मुहैया कराई गई हैं। श्रीमती इमरती देवी ने डबरा क्षेत्र के विकास के लिये अन्य मांगे भी रखीं। कार्यक्रम में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र तथा उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी विचार व्यक्त किए।

Created On :   26 Sept 2020 1:37 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story