- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्मार्ट...
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में किया पौध-रोपण
डिजिटल डेस्क, भोपाल । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी पार्क में आज केसिया और मौलश्री का पौधा लगाया। अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन संस्थान के उपाध्यक्ष प्रोफेसर सचिन चतुर्वेदी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के सर्वश्री शुभम चौहान, आशुतोष मालवीय, शिवम् मिश्रा और राहुल तिवारी ने भी पौध-रोपण किया। इन युवाओं ने प्रदेश में "माँ तुझे प्रणाम" योजना पुनः आरंभ करने के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार माना।
नगर निगम भोपाल के स्वच्छाग्राही, स्वच्छता चेम्पियन और भारत सरकार द्वारा इस वर्ष राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित श्री शुभम चौहान राजधानी भोपाल में युवाओं के साथ लगातार पर्यावरण-संरक्षण की गतिविधियों से संलग्न रहते हुए जागरूकता का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने लगभग 550 स्थानों पर पौधे रोपने का कार्य किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा भी स्वच्छता गतिविधियों में योगदान के लिए श्री शुभम को सम्मानित किया जा चुका है।
Created On :   9 April 2022 4:51 PM IST