- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- मुख्यमंत्री श्री चौहान आज 26...
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज 26 सितम्बर को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का करेंगे शुभारंभ प्रत्येक किसान को वर्ष में 2 किश्तों में मिलेंगे 2-2 हजार रूपए
डिजिटल डेस्क, उमरिया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत किसानों को वर्ष में 3 समान किश्तों में 6 हजार रूपये का भुगतान किया जाता है। इस योजना की तर्ज पर ही मध्यप्रदेश में किसान कल्याण योजना प्रारंभ की गई है, जिसके तहत पीएम किसान योजना के हितग्राही किसानों को वर्ष में 2 समान किश्तों में 4 हजार रूपये सम्मान निधि राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी। इस प्रकार हर किसान को अब प्रति वर्ष कुल 10 हजार रूपए की सम्मान निधि प्राप्त होगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 26 सितम्बर को प्रातः 10.40 बजे मिंटो हॉल में योजना का विधिवत शुभारंभ करेंगे। साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों से सीधे संवाद भी करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि प्राकृतिक आपदा होने पर कृषि उत्पादन पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। अतरू किसानों के हित में यह योजना लागू की गई है। जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया है। साथ ही http://164.100.196.80/cmkisankalyan/Index.aspx के माध्यम से भी आम जनो से जुडने की अपील की गई है।
Created On :   26 Sept 2020 1:37 PM IST