मुख्यमंत्री ने लिया महत्वपूर्ण निर्णय तीन पुलिस चौकियों को थानों में क्रमोन्नत करने की मंजूरी 134 नवीन पदों का सृजन!

Chief Minister took important decision, approval to upgrade three police posts to police stations, creation of 134 new posts!
मुख्यमंत्री ने लिया महत्वपूर्ण निर्णय तीन पुलिस चौकियों को थानों में क्रमोन्नत करने की मंजूरी 134 नवीन पदों का सृजन!
मुख्यमंत्री ने लिया महत्वपूर्ण निर्णय तीन पुलिस चौकियों को थानों में क्रमोन्नत करने की मंजूरी 134 नवीन पदों का सृजन!

डिजिटल डेस्क | मुख्यमंत्री ने लिया महत्वपूर्ण निर्णय तीन पुलिस चौकियों को थानों में क्रमोन्नत करने की मंजूरी 134 नवीन पदों का सृजन जयपुर, 20 जुलाई।

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में तीन पुलिस चौकियों को थानों में क्रमोन्नत करने की मंजूरी दी है। उन्होंने पुलिस चौकी रायसर (जयपुर ग्रामीण), पुलिस चौकी सदर डीग (भरतपुर) एवं राजसमंद जिले की पुलिस चौकी बार (भीम-देवगढ़) को पुलिस थानों में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति दी है।

मुख्यमंत्री ने इन थानों के लिए विभिन्न स्तर के 134 नवीन पदों के सृजन तथा संसाधनों के लिए 46 लाख 60 हजार रूपए की वित्तीय स्वीकृति भी दी है। नवीन सृजित पदों में पुलिस निरीक्षक के 2, उप निरीक्षक के 6, सहायक उप निरीक्षक के 17, हैड कानिस्टेबल के 14 तथा कानिस्टेबल के 95 पद शामिल हैं।

श्री गहलोत की इस मंजूरी से संबंधित क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था की स्थिति और सुदृढ़ करने तथा अपराधों की रोकथाम में मदद मिलेगी और नवीन पदों के सृजन से युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।

Created On :   21 July 2021 9:53 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story