मुख्यमंत्री उमरिया पहंचे - वनोपज व प्रोसेसिंग, संग्रहण और  पर्यटन उद्योग में संभावनाओं पर किया मंथन

Chief Minister Umaria Pahnche - Churning on forest produce and processing, storage and tourism
मुख्यमंत्री उमरिया पहंचे - वनोपज व प्रोसेसिंग, संग्रहण और  पर्यटन उद्योग में संभावनाओं पर किया मंथन
मुख्यमंत्री उमरिया पहंचे - वनोपज व प्रोसेसिंग, संग्रहण और  पर्यटन उद्योग में संभावनाओं पर किया मंथन

डिजिटल डेस्क उमरिया । मुख्यमंत्री शिवराज आज अपरांह उमरिया पहुंचे। आपने यहां जनप्रतिनिधियों प्रशासनिक अधिकारियों सहित गणमान्या नागरिकों से भेंट की ।इसके बाद आप हेलीकॉप्टर से ताला बांधवगढ़ के लिए रवाना हुए । बांधवगढ़ में शाम को वन विभाग के शीर्ष अफसरों के साथ वनोपज व प्रोसेसिंग, संग्रहण और  पर्यटन उद्योग में संभावनाओं पर बैठक हुई जिसमें अनेक निर्णय लिए गए ।यहां से मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान का बुधवार 25 नवम्बर को जबलपुर आगमन होगा । मुख्यमंत्री के जबलपुर प्रवास के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में आंशिक संशोधन भी हुआ है । मुख्यमंत्री अब आधा घण्टे पहले दोपहर 3.35 बजे उमरिया से वायुयान द्वारा डुमना विमानतल पहुँचेंगे । आप जबलपुर में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बुधवार को ही शाम 5.20 बजे वायुयान से इंदौर प्रस्थान करेंगे ।
 

Created On :   24 Nov 2020 11:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story