जयपुर: मुख्यमंत्री का प्रधानमंत्री को पत्र अपराधों का निर्बाध पंजीकरण आम आदमी को त्वरित न्याय दिलाने की दिशा में बड़ा कदम

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
जयपुर: मुख्यमंत्री का प्रधानमंत्री को पत्र अपराधों का निर्बाध पंजीकरण आम आदमी को त्वरित न्याय दिलाने की दिशा में बड़ा कदम

डिजिटल डेस्क, जयपुर। मुख्यमंत्री का प्रधानमंत्री को पत्र अपराधों का निर्बाध पंजीकरण आम आदमी को त्वरित न्याय दिलाने की दिशा में बड़ा कदम दूसरे राज्य भी इस संवेदनशील प्रणाली का ले सकते हैं लाभ राजनीतिक लाभ के लिए अपराध दर्ज होने को मुद्दा नहीं बनाया जाए। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में आम आदमी को त्वरित न्याय दिलाने एवं अपराधों की रोकथाम के लिए अपनाये गये पुलिस नवाचारों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से अनुरोध किया है कि अपराधों की रोकथाम के लिए विकसित की गई इस प्रभावी एवं संवेदनशील प्रणाली का लाभ अन्य राज्य भी ले सकते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में प्रदेश के पुलिस थानों में अपराधों के निर्बाध पंजीकरण के लिए लागू अनिवार्य एफआईआर रजिस्ट्रेशन का जिक्र करते हुए कहा है कि पूरे देश में यह व्यवस्था सुनिश्चित कर बेहतर कानून व्यवस्था कायम की जा सकती है। श्री गहलोत ने कहा है कि राज्य में अपराध पंजीकरण की प्रक्रिया सुगम बनाने के बाद हमारा अनुभव यह रहा है कि इससे अपराधों के आंकड़ों में बढ़ोतरी होना स्वाभाविक है। इस तथ्य को हाल ही एनसीआरबी द्वारा प्रकाशित ’’ क्राइम इन इंडिया-2019’’ रिपोर्ट में भी मान्यता मिली है। इसमें राजस्थान में पंजीकृत अपराधों का आंकड़ा बढ़ने का उल्लेख है। कतिपय संस्थाओं एवं मीडिया समूहों ने राज्य की प्रथम सूचना रिपोर्ट के पंजीकरण में बढ़ोतरी को अपराध बढ़ना बताया है, जबकि इस रिपोर्ट के आरंभ में चेतावनी में स्पष्ट लिखा है कि - ’’ अपराध समाज में विद्यमान विभिन्न परिस्थितियों का परिणाम है। विभिन्न राज्यों में प्रचलित नीतियों एवं प्रक्रियाओं के कारण राज्यों के बीच केवल इन आकड़ों के आधार पर तुलना करने से बचना चाहिए। अपराध में वृद्धि और अपराध पंजीकरण में वृद्धि में अंतर है और कुछ लोग दोनों को एक मानने की गलती कर लेते हैं।’’ मुख्यमंत्री ने कहा है कि एनसीआरबी के अनुसार आंकड़ों में वृिद्ध राज्य में जन-केन्दि्रत योजनाओं एवं नीतियों के फलस्वरूप हो सकती है। देश के सभी राज्यों को आंकड़ों के मायाजाल से बाहर निकलना चाहिए और राजनीतिक लाभ के लिए अपराध दर्ज होने को मुद््दा नहीं बनाया जाना चाहिए। अपराध के पंजीकरण को पुलिस की सफलता और विफलता का पैमाना बनाने से अपराध दर्ज नहीं करने की प्रवृति को बल मिलता है। इससे पुलिस की कार्यशैली में अनेक प्रकार के विकार भी पैदा हो जाते हैं। उन्होंने कहा है कि यह समय पंजीकरण का विरोध करने का नहीं, बल्कि हर व्यक्ति को न्याय दिलाने की इस नीति का पुरजोर समर्थन करने का है। अन्यथा भविष्य में देश के किसी भी राज्य की सरकार आम आदमी को राहत देने वाले ऎसे कदम उठाने से कतराएगी। मुख्यमंत्री ने पत्र में बताया है कि अपराध पंजीकरण में जटिलता को दूर करने के लिए मई, 2019 में राजस्थान में अपराधों के निर्बाध पंजीकरण की व्यवस्था लागू की है। इसके तहत थाने में प्रकरण दर्ज नहीं करने की स्थिति में आम आदमी पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर एफआईआर दर्ज करवा सकता है। हमने पुलिस थानों में प्रकरण पंजीबद्ध नहीं करने के प्रत्येक मामले की जांच तथा कर्तव्य में कोताही बरतने वाले थानाधिकारी के विरूद्ध अनुशासत्मक कार्यवाही की व्यवस्था भी सुनिश्चित की है। साथ ही नियमित रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पुलिस अधिकारियों को जागरूक करने एवं डिकॉय ऑपरेशन्स से भी इसकी अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है। श्री गहलोत ने कहा है कि इस व्यवस्था से पुलिस थानों में अपराध पंजीकरण सुगम हुआ है। साथ ही जघन्य अपराधों पर संवेदनशीलता के साथ उच्च स्तरीय मॉनिटंरिग की व्यवस्था भी की गई है। राज्य सरकार जघन्य अपराधों के पंजीकरण, उनके अनुसंधान एवं अभियोजन इत्यादि सभी चरणों पर प्रभावी पर्यवेक्षण कर रही है। साथ ही पारदर्शी और उत्तरदायी पुलिस प्रशासन के लिए थानों में स्वागत कक्ष, महिला डेस्क, राजकॉप सिटीजन एप, स्पेशल इन्वेस्टीगेशन यूनिट फॉर क्राइम अगेन्स्ट वुमन, मामलों की प्रभावी सुनवाई, बालिकाओं और महिलाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण, कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सेन्टर, साइबर टे्रनिंग लैब और जघन्य अपराध निगरानी इकाई गठित करने जैसे महत्वपूर्ण नवाचार भी किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोविड-19 के इस दौर में पुलिस ने उत्कृष्ट कार्य किया है और उसकी सिटीजन फ्रेण्डली छवि बनी है। राजस्थान में अपनाए जा रहे नवाचार पुलिस की कार्यशैली और छवि को आगे भी सिटीजन फ्रेण्डली बनाए रखने में कारगर साबित होंगे।

Created On :   13 Nov 2020 9:47 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story