गायत्री परिवार के प्रमुख प्रणव पण्डया 16 को जबलपुर प्रवास पर

chief of the gayatri parivar,Pranav Pandya, will come to Jabalpur
गायत्री परिवार के प्रमुख प्रणव पण्डया 16 को जबलपुर प्रवास पर
गायत्री परिवार के प्रमुख प्रणव पण्डया 16 को जबलपुर प्रवास पर

डिजिटल डेस्क, भोपाल। गायत्री शक्तिपीठ परिवार के प्रमुख डा. प्रणव पण्डया 16 सितम्बर को जबलपुर आ रहे हैं। वे यहां तीन के प्रांतीय युवा शिविर में भाग लेंगे और सम्बोधित करेंगे। गायत्री शक्तिपीठ के भोपाल प्रमुख डा. शंकर पाटीदार ने बताया कि 16 से 18 सितम्बर तक चलने वाले इस शिविर में प्रदेशर भर से करीब 500 चयनित युवा भाग लेंगे। इस शिविर में युवाओं को व्यसन से मुक्ति के बजाए सृजन में लगने एवं अपना कैरियर बनाने के बारे में भी बताया जाएगा। उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से अपना भविष्य निर्मित करने की जानकारी दी जाएगी।

डा. पाटीदार ने बताया कि डा. पण्डया देशभर में ऐसे प्रांतीय युवा शिविर आयोजित कर रहे हैं तथा इसी कड़ी में जबलपुर में यह शिविर लगेगा। मप्र की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने डा. पण्डया को राज्य अतिथि का दर्जा दिया है। डा. पण्डया 16 सितम्बर को प्लाईट से जबलपुर पहुंचेंगे तथा 18 सितम्बर को रात आठ बजे पुन: फ्लाईट से लौट जाएंगे।

Created On :   12 Sept 2017 3:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story