- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- स्कूलों के आसपास बना दिए कचराघर -...
स्कूलों के आसपास बना दिए कचराघर - बीमार हो रहे बच्चे
डिजिटल डेस्क उमरिया । शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले स्कूल पिछले कुछ दिनों से अनदेखी का शिकार हो रहे हैं। मुख्यालय में स्थित आधा दर्जन स्कूलों के आसपास सफाई व्यवस्था चौपट है। यहां स्कूलों के आस पास अघोषित कचराघार बना दिए गए हैं जिससे आवारा मवेशी, कुत्ते व सूकर गंदगी में मुंह मारते हुए माहौल को दूषित बना रहे हैं। आलम ये है कि दुर्गंध के चलते बच्च व शिक्षिकीय स्टॉफ का बाहर खुले में सांस लेना दूभर है। एक पखवाड़े पहले गली-गली घूमकर शहर को स्वच्छ रखने की मंशा पर लापरवाह कर्मचारी पानी फेरने का काम कर रहे हैं।
खाली पड़े इलाके में फेंकते हैं कचरा
गांधी चौक से लगे कैम्प इलाके में शासकीय माध्यमिक कन्या स्कूल के आसपास कुछ दिनों से गंदगी की शिकायतें आ रही हैं। बच्चों का कहना था कैम्प रोड व मुख्य गेट के सामने पड़े खाली कैम्पस में अक्सर लोग सड़क किनारे घरों का कचरा फेंक जाते है। इसी में आवारा मवेशी मुंह मारते हुए पूरे सड़क में फैला देती है। कई बार स्कूल का गेट खुला होने पर कुत्ते व सूकर गंदगी को स्कूल कैम्पस में लेकर भी घुस जाते हैं। ज्ञात हो कि कन्या स्कूल में तकरीबन दो सौ से अधिक छात्राएं व छोटे बच्चे अध्यनरत हैं।
नाली में ही पाट देते हैं कचरा
शहर में दूसरी एक अन्य शासकीय हायर सेकेण्डरी कन्या स्कूल में परिसर के आसपास प्रदूषित वायु रहती है। छात्रों कहना हैं मुख्य मार्ग में प्रतिदिन रात दुकान व सब्जी व्यवसायियों द्वारा निष्काषित कचरा नाली में पाट दिया जाता है। उठाव में देरी होने से नालियां दुर्गंध मारती हैं। यही नहीं खुले में कचरा जलाने से पर्यावरण पर भी विपरीत असर पड़ता है। उल्लेखनीय है कि उक्त मार्ग में कई आटो मोबाइल दुकानें हैं, जहां से कई लीटर खराब आयल नालियों में ही फेंक दिया जाता है।-
इनका कहना है -
स्कूल के आसपास सफाई के लिए हमने संस्था प्रभारियों को निर्देशित किया है। यदि ऐसी शिकायत है तो अव्यवस्था को दूर करवाया जायेगा। यह कार्य नगर पालिका का है। उनसे बात की जायेगी।
रणमत सिंह, डीईओ उमरिया।
Created On :   29 Jan 2018 1:20 PM IST