- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- आदर्श कालोनी में चिटफंड कंपनी का...
आदर्श कालोनी में चिटफंड कंपनी का दफ्तर सील - कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने पुलिस के साथ दी दबिश
डिजिटल डेस्क कटनी । शहर के बीचों बीच महीनों से चल रही एक चिटफंड कंपनी का दफ्तर प्रशासन ने सोमवार को सील कर दिया। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर एसडीएम ने पुलिस के साथ पहुंचकर प्रबुद्धपुरी गली नंबर -4, आदर्श कालोनी में संचालित स्ट्रीम लाइन नवनिधि लिमिटेड कटनी के कार्यालय में दबिश देकर ताला लगाया।
कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक एवं एसडीएम कटनी को जारी आदेश में स्ट्रीम लाइन नवनिधि लिमिटेड कटनी को तत्काल बंद कराने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर ने उसकी चल अचल सम्पत्ति अधिपत्य में लेने, निक्षेपकों से जमा कराई गई राशि 15 दिवस के भीतर वापस करने के भी निर्देश दिए हैं। उक्त कंपनी से प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार उक्त संस्था को वित्तीय स्थापना / कंपनी की कारपोरेट पहचान संख्या पंजीकृत पता गिरजा का मकान गंगानगर गढ़ा 1050/बी, सदानंद सोसायटी जबलपुर है। भारत सरकार ने सूची में उल्लेखित निधि कंपनी म्युचअल बेनिफिट सोसायटी कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 406 के तहत डिकलियर नहीं किया गया है। बताया जाता है कि उक्त चिटफंड कंपनी पिछले चार माह से शहर में व्यवसाय कर रही है। बताया जाता है कि संस्थागत वित्त विभाग ने तत्कालीन कलेक्टर को दो माह पहले ही रिपोर्ट सौंप दी थी पर तब कार्यवाही नहीं हुई। वहीं पुलिस अधीक्षक ने भी इसकी जांच कराई थी लेकिन किसी ने कार्यवाही करने का साहस नहीं किया था। नवागत कलेक्टर के संज्ञान में मामला आते ही उन्होने तत्काल कार्यवाही कर निवेशकों को राहत दी है। कलेक्टर के निर्देश पर देर शाम एसडीएम बलवीर रमन ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर चिटफंड कंपनी का दफ्तर सील कराया।
Created On :   19 Jan 2021 6:09 PM IST