- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- चित्रकूट मेला: एसएएफ की 4 कंपनी के...
चित्रकूट मेला: एसएएफ की 4 कंपनी के साथ तैनात किए जाएंगे डेढ़ हजार जवान

डिजिटल डेस्क,सतना। चित्रकूट में 22 से 26 अक्टूबर तक चलने वाले दीपावली-अमावस्या मेला में सुरक्षा के लिए एसएएफ की 4 कंपनियों के साथ डेढ़ हजार पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे। सम्पूर्ण व्यवस्था की कमान एडिशनल एसपी सुरेन्द्र जैन को दी गई है। उनकी सहायता के लिए रीवा से 2 एडिशनल एसपी के अलावा सतना, रीवा और जबलपुर से 10 डीएसपी एवं आधा सैकड़ा इंस्पेक्टर भी चित्रकूट भेजे जाएंगे। मेला क्षेत्र को 11 जोन में विभाजित किया गया है।
इन जिलों से आएगा बल
रीवा से एसएएफ की 9वीं बटालियन की 2, सागर से 10वीं और छिंदवाड़ा से 35वीं बटालियन की 1-1 कंपनी के 225 जवान रीवा, छिंदवाड़ा, मंडला व जबलपुर से एसएएफ के 215 प्रशिक्षु, पीटीएस रीवा, उमरिया व मकरोनिया से 233 जवान और बालाघाट, शहडोल व जबलपुर से जिला बल के 355 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, इनमें महिला कर्मचारी और ट्रैफिक के जवान शामिल हैं। इनके अलावा जिले के 300 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तथा होमगार्ड व एसडीईआरएफ के एक सैकड़ा सैनिक चित्रकूट के चप्पे-चप्पे में तैनात किए जाएंगे। कामदगिरि के सभी मुखारबिन्दों के साथ हनुमान धारा, गुप्त गोदावरी, सतीअनुसुइया आश्रम और मंदाकिनी के घाटों में विशेष निगरानी की जाएगी। डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते के साथ सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की व्यवस्था की गई है।
Created On :   20 Oct 2022 1:48 PM IST