चित्तौड़गढ़-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग दुर्घटना भीलवाड़ा जिला कलेक्टर पहुंचे मृतकों के घर परिजनों को दी सांत्वना, सौंपे सीएम सहायता राशि के चेक
डिजिटल डेस्क, जयपुर। 6 सितंबर। भीलवाड़ा जिला कलेक्टर श्री शिवप्रसाद एम नकाते रविवार को सिंगोली और सलावटिया पहुंचे और शनिवार को दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों से मिले। उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया और मुख्यमंत्री सहायता कोष से जारी एक-एक लाख की सहायता राशि के चेक सौंपे। उनके साथ मांडलगढ़ उपखंड अधिकारी श्री उत्साह चौधरी एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। ध्यातव्य है कि शनिवार को चित्तौड़गढ़-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई दुर्घटना में सिंगोली के एक ही परिवार के 6 एवं बिजोलिया के सलावटिया के एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता राशि के चेक सौंपते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न राजकीय योजनाओं जैसे पालनहार, विधवा पेंशन, खाद्य सुरक्षा आदि के तहत मृतकों के परिजनों को सुविधाएं दिलाई जाएं। उन्होंने इस दुर्घटना की प्राथमिकी करते हुए मोटर दुर्घटना दावा अभिकरण के तहत पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने की कार्रवाई के निर्देश भी दिए। हाइवे पर कट्स के बारे में संयुक्त कमेटी देगी रिपोर्ट सलावटिया में मृतक राधेश्याम की पत्नी को शोक संवेदना व्यक्त कर भीलवाड़ा जिला कलक्टर ने सीएम राहत कोष से सहायता राशि का चेक सौंपा। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के कुछ स्थानों का अवलोकन भी किया। उन्होंने बिजोलिया उपखंड अधिकारी को हाईवे पर कट के बारे में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। ----
Created On :   7 Sept 2020 1:50 PM IST