गला दबाकर हत्या, फंदे पर लटकाई लाश - युवक को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी गिरफ्तार

Choked murder, dead body hanging on the noose - accused arrested for killing a young man
गला दबाकर हत्या, फंदे पर लटकाई लाश - युवक को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी गिरफ्तार
गला दबाकर हत्या, फंदे पर लटकाई लाश - युवक को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी गिरफ्तार

 डिजिटल डेस्क  कटनी । विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बम्हौरी में युवक की हत्या करके उसका शव फंदे में लटकाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किर लिया है। गौरतलब है कि 14 अगस्त को बम्हौरी निवासी गणेश त्रिपाठी पिता रामजी त्रिपाठी का शव गांव के ही गैवी कोल के मकान के पीछे बनी गौशाला में फंदे पर लटका पाया गया था। शव निरीक्षण दौरान पाया गया कि मृतक गणेश त्रिपाठी का शव छप्पर के बल्ली से प्लास्टिक की रस्सी से लटका हुआ था और मृतक के दोनों पैर जमीन से लगकर मुड़े हुये थे। एफएसएल अधिकारी डॉ. अवनीश कुमार कुमार द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर भौतिक साक्ष्य एकत्र करने के निर्देश पुलिस को दिए गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पीएम रिपोर्ट में चिकित्सक ने उल्लेख किया कि मृतक गणेश त्रिपाठी की मौत गला दबाने से हुई है। परिजनों ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया था कि युवक अपने भाई विकास त्रिपाठी को यह बताकर निकला था कि कि गांव के बिनोद कोल ने उसे बुलाया है। उसके बाद व घर वापस नहीं आया और सुबह उसका शव फंदे से लटकता मिला। एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी सुधाकर बारसकर, उप निरीक्षक प्रियंका केवट, उनि आरएल चौधरी, सहायक उप निरीक्षक संतोष कुमार, प्रधान आरक्षक जनार्दन तिवारी, आरक्षक कमलेश बैरागी, पप्पू प्रजापति, सोमनाथ शर्मा की टीम ने पतासाजी शुरू की। विवेचना दौरान बिनोद कोल से संदेह होने पर पूछताछ किया गया जिसमें उसने अपने भाई लखन कोल व दशरथ कोल के साथ युवक की हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते 13 अगस्त की रात 10 बजे उसने गणेश त्रिपाठी को बात करने के बहाने गैवी कोल के मकान के पीछे सार में ले गया जहां उसने गला दबाकर युवक को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद लखन कोल व दशरथ कोल शव को तांत रस्सी से फांसी पर लटका दिया। खास बात यह सामने आई कि वारदात को अंजाम देने के बाद स्वयं से बिनोद कोल ने अपने गले में चाकू मार लिया और पुलिस को गुमराह करने के लिये भाई लखन कोल से 100 नम्बर पुलिस को फोन लगाकर यह सूचना दी कि गणेश त्रिपाठी ने हमला किया है। तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया।

Created On :   18 Aug 2020 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story