मैजिक शो, फन गेम्स, पॉटरी और फैशन शो ने संडे बनाया ख़ास

Christmas Carnival: Magic show, fun games, pottery and fashion show make Sunday special
मैजिक शो, फन गेम्स, पॉटरी और फैशन शो ने संडे बनाया ख़ास
क्रिसमस कार्निवल मैजिक शो, फन गेम्स, पॉटरी और फैशन शो ने संडे बनाया ख़ास
हाईलाइट
  • साइंस की तिलिस्मी दुनिया के बबल में कैद हुए बच्चे
  • टर्किश आइसक्रीम के लिए ट्रिक्स में उलझे

डिजिटल डेस्क, भोपाल।  शहर के बच्चों और उनके पेरेंट्स के लिए क्रिसमस को खास बनाने वाला क्रिसमस कार्निवल संडे को भी जारी रहा।  यहां एक तरफ मैजिक शो बच्चों को हैरान करता नजर आया, वहीं दूसरी तरफ साइंस की तिलिस्मी दुनिया खुली, जिसमें बच्चों ने अलग-अलग केमिकल से टी-शर्ट कलर कर टाई एंड डाई का मैजिक किया, वहीं बबल में भी कैद हुए. फूड कार्नर की मजेदार डिशेज भी बच्चों को लुभाती नजर आई, इसमें टर्किश आइसक्रीम बच्चों के लिए मेजर अट्रैक्शन था।  सेलर ने हर बच्चे को 5 मिनट तक अपनी छड़ी और ट्रिक्स में उलझाया और हंसाया, इसके बाद ही उन्हें आइसक्रीम मिली. फैशन शो, फैंसी ड्रेस, जुम्बा और मिक्की मिनी, लायन, मिनियन और पर्पल टर्टल के साथ बच्चों ने सेलिब्रेशन को ख़ास बनाया।  यलोकब्स की और से मयूरी हर्नूर पैलेस में सजे क्रिसमस कार्निवाल में लकी ड्रा भी निकाले गए, जिसमें लोगों ने एक्साइटिंग गिफ्ट हम्पेर्स जीते।

Created On :   26 Dec 2022 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story