- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- शराब बिक्री व अवैध उत्खनन से नागरिक...
शराब बिक्री व अवैध उत्खनन से नागरिक हो रहे परेशान
डिजिटल डेस्क, वर्धा. तहसील के केली, पांढरकवड़ा, गणेशपुर मार्ग के अवैध उत्खनन के कारण रास्ते की अत्यंत दयनीय अवस्था हो गई हैै। इसी के साथ गांव में खुलेआम चल रही शराब बिक्री व अन्य अवैध व्यवसाय के कारण त्रस्त नागरिकों ने विधायक पंकज भोयर से शिकायत की। नागरिकों की शिकायत पर गौर कर विधायक ने राजस्व व पुलिस विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए। गांव में गत पिछले अनेक दिनों से शराब बिक्री व अन्य अवैध व्यवसाय शुरू है। इस संदर्भ में अनेक बार शिकायत कर ग्रामपंचायत में प्रस्ताव भी लिया गया है। गांव में पुलिस चौकी निर्माण करने के बारे में भी प्रस्ताव दिया गया है। लेकिन अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं होने का निवेदन में बताया गया है। गांव में अवैध व्यवसाय बंद करने के साथ पुलिस चौकी निर्माण करने की मांग सरपंच भारती चलाख, भाजपा के सेलू तहसील अध्यक्ष अशोक कलोडे, राजू उडान, देवेंद्र चलाख, संजय चलाख, रविकीरण तेलंग, अमोल नाईक, सुभाष खंडारे, गौतम खंडारे, प्रीतम कांबले, विशाल येलारे, सुभाष लिचडे, महेंद्र वैरागडे, अतुल काटवे, रामगोपाल पवार, उमेश मारवाडी, कमलाकर काणे, बबलू पवार, रंजीत राऊत, हरि पवार, जगदीश लिचडे, प्रकाश पिंपले आदि ने विधायक को दिए निवेदन से की है। निवेदन की एक कॉपी तहसीलदार व सरपंच को भी दी गयी है। विधायक पंकज भोयर ने प्रतिनिधि मंडल के साथ चर्चा की।
Created On :   16 Aug 2022 6:33 PM IST