सीएम चौहान ने  हेड कांस्टेबल को दिया पचास हजार रूपये का पुरस्कार

CM Chauhan conferred fifty thousand rupees for head constable
सीएम चौहान ने  हेड कांस्टेबल को दिया पचास हजार रूपये का पुरस्कार
सीएम चौहान ने  हेड कांस्टेबल को दिया पचास हजार रूपये का पुरस्कार

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने  सागर जिले के हेड कांस्टेबल अभिषेक पटेल को 400 बच्चों की जान बचाने के लिये 50000 रुपए का पुरस्कार प्रदान किया। उन्होनें पटेल के साहस की सराहना के साथ उन्हें शुभकामनायें भी दी।

सीएम चौहान ने सोमवार को सीएम निवास पर अभिषेक पटेल को 50 हजार रूपये का चेक भेंट किया। उन्होंने पटेल को पुष्प भेंट कर, उनकी कर्तव्यनिष्ठा और साहस की प्रशंसा की। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक आर केशुक्ला, अपर पुलिस महानिदेशक राजीव टंडन और आदर्श कटियार भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि पटेल ने सागर के चितोरा गांव के माध्यमिक स्कूल के पास पड़े तोप के गोले को अपने कंधे पर उठाकर एक किलोमीटर दूर जाकर फेंका ताकि वहां मौजूद 400 बच्चों की जान बच सके। इस तरह अभिषेक पटेल ने अदम्य साहस और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया।

 

 

 

 

 

 

Created On :   28 Aug 2017 11:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story