- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- मनचलों से लोहा लेने वाली अर्चना का...
मनचलों से लोहा लेने वाली अर्चना का सीएम ने किया सम्मान
युवती साहस और निडरता के दम पर आरोपियों को पहुंचाया था हवालात
डिजिटल डेस्क कटनी । विजयराघवगढ़ क्षेत्र की अर्चना केवट ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार एवं अपराधों पर अंकुश लगाते हुए दूसरों के लिये उदाहरण प्रस्तुत किया है। युवती ने ना केवल अपराधियों से डटकर मुकाबला किया बल्कि दो बेटियों का सम्मान भी उन्होंने सुरक्षित किया जिसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सराहना करते हुए सम्मानित किया।
सीएम ने दिया मोमेंटो, 51 हजार की घोषणा
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रदेश में सम्मान अभियान चला रही है। ऐसे में जिले की बेटी अर्चना ने मिशाल पेश किया है। युवती अपने साहस और निडरता के दम पर आपराधिक तत्वों का सामना करते हुये उन्हें सलाखों तक पहुंचाने का साहसिक काम किया था। इसी बहादुरी के लिए मुख्यमंत्री ने अर्चना को मोमेंटो प्रदान किया और 51 हजार रुपये देने की घोषणा के साथ हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया। अर्चना केवट ने कहा कि वो आगे जाकर सब इंस्पेक्टर बनना चाहती है।
मनचलों को युवती ने सिखाया था सबक
गौरतलब है कि कैमोर थाना क्षेत्र के ग्राम महगांव निवासी अर्चना केवट पिता कैलाश केवट (20) जनवरी माह में खलवारा बस स्टैंड में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान में शामिल होकर घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में उसने देखा कि दो युवक शराब के नशे में धुत हैं और वहां से गुजर रही नाबालिग बच्चियों से छेड़छाड़ कर रहे थे जिन्हें अर्चना ने सबक सिखाया था।
पुलिस ने भी किया था अर्चना का सम्मान
स्वयं को असली हीरो साबित करते हुए अर्चना ने उन दोनों नाबालिग बच्चियों की मदद की थी और पीछा करके छेडख़ानी कर रहे मोटरसाइकिल मनचलों को ग्रामवासियों की मदद से रोककर जमकर आवभगत की थी। मनचलों को पकडकऱ पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। पुलिस आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था। युवती की बहादुरी के लिए कैमोर पुलिस द्वारा भी थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उसे सम्मानित किया गया था।
Created On :   9 Feb 2021 5:51 PM IST