- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- आखिर क्यों सीएम को खोलना पड़ रही है...
आखिर क्यों सीएम को खोलना पड़ रही है दूध डेयरी, जानें कारण
डिजिटल डेस्क,विदिशा। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज अब दूध डेयरी खोलने जा रहे है। जी हां, सीएम शिवराज ने इसके लिए जगह भी देख ली हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को डेयरी प्रोडक्ट का व्यवसाय करना पड़ रहा है। तो घबराईये नहीं, आप जैसा सोच रहे है वैसा कुछ भी नहीं है। दरसअल सीएम जिले में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देना चाहते है। जिले में दूध क्रांति लाने के उद्देश्य के तहत ही वो अब डेयरी खोलने जा रहे हैं।
अचानक पहुंचे विदिशा
सीएम शिवराज सोमवार सुबह अचानक विदिशा पहुंचे। जहां से वो सांची-उदयगिरी मार्ग से होते हुए छीरखेड़ा स्थित फार्म हाउस पहुंचे। जहां उन्होंने फार्म हाउस पर दूध डेयरी निर्माण कार्य का जायजा लिया। जैसे ही आला अधिकारियों को उनके आने की खबर लगी उद्यानिकी मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा के अलावा दुग्ध संघ के पदाधिकारी भी वहां पहुंच गए। बताया जा रहा है कि दूध डेयरी का निर्माण कराने में 6 करोड़ की लागत आ रही है।
हॉलैंड से आ रही हैं गाय
बताया जा रहा है कि सीएम शिवराज की इस दूध डेयरी में 200 उन्नत नस्ल की गाय रखी जाएंगी। इन गायों में हॉलैंड की गाय भी शामिल हैं। जो दिन में तीन बार दूध देंगी। उद्यानिकी मंत्री मीणा ने बताया कि अभी बेंगलुरू से 20 गाय मंगवाई जा चुकी हैं। जनवरी तक 100 गायें आ जाएगी, जिसके बाद दुग्ध उत्पादन शुरु किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विदेशी नस्ल की गायों को एसी में रखने की व्यवस्था की गई है। डेयरी को इस तरह बनाया जा रहा है कि इन गायों को कोई भी परेशानी न हो। साथ ही एक डॉक्टर परमानेंट यहां इनकी देखरेख के लिए रखा जाएगा।
विशेष ब्रांड के नाम से होगी पैंकेजिंग
बताया जा रहा है कि सीएम के शुरु किए जा रहे इस डेयरी में विशेष ब्रांड के नाम से दूध की पैकेजिंग की जाएगी। डेयरी में छांछ,दही, श्रीखंड, घी के अलावा दूध से बनने वाले सभी प्रोडक्ट तैयार किए जाएंगे। मुख्यमंत्री का कहना है कि जिले में किसान दुग्ध क्रांति लाएं। किसान कम से कम 10 गाय पालें। उनके दूध का डेयरी द्वारा अच्छे दामों पर खरीदा जाएगा।
फूलों की दुकान खोली
गौरतलब है कि सीएम शिवराज काफी पहले फूलों के व्यापार में भी उतर चुके हैं। उनके बेटे कार्तिकेय ने भोपाल में बिट्टन मार्केट में फूलों की दुकान खोली है। इस दुकान पर सीएम के विदिशा के फॉर्म हाउस के फूल बिकते हैं। दुकान 30 हजार रुपए महीना किराए पर ली गई है। दुकान का नाम "सुंदर फ्लोरिका" रखा गया है।
Created On :   21 Nov 2017 3:21 PM IST