मध्य प्रदेश में फिल्म पद्मावत पर लगा बैन जारी रहेगा : सीएम शिवराज

CM Shivraj singh said Ban on film Padmavat continue in state
मध्य प्रदेश में फिल्म पद्मावत पर लगा बैन जारी रहेगा : सीएम शिवराज
मध्य प्रदेश में फिल्म पद्मावत पर लगा बैन जारी रहेगा : सीएम शिवराज

डिजिटल डेस्क,भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि फिल्म पद्मावत पर प्रदेश में लगा बैन जारी रहेगा। गौरतलब है कि फिल्म को लेकर उठते विरोध के चलते प्रदेश में इसे पहले ही बैन कर दिया गया था।  राजस्थज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि फिल्म पद्मावत राजस्थान में रिलीज नहीं की जाएगी।

           शिवराज के लिए इमेज परिणाम

गौरतलब है कि हंगामे और प्रदर्शन के बाद मध्यप्रदेश में फिल्म रिलीज होने पर बैन लगा दिया गया था। शिवराज ने कहा था कि पद्मावती राष्ट्रमाता हैं। फिल्म में राष्ट्रमाता का अपमान किया गया है, इसलिए एमपी में फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। जब से ये फिल्म बन रही है तब ही से इसकी कहानी में इतिहास से छेड़छाड़ किए जाने के आरोप लग रहे हैं। राजपूत समाज और करणी सेना लगातार धमकी दे रही हैं। इसके साथ ही फिल्म के कलाकारों के सिर और नाक काटने की धमकी भी दी गई है।

ये भी पढ़ें- राजस्थान में रिलीज नहीं होगी "पद्मावत"

पद्मावती की जगह पद्मावत हुआ नाम

सेंसर बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी ने एक इंटरव्यू में साफ किया था कि फिल्म को पांच बदलावों के साथ रिलीज करने की मंजूरी दी गई है। इसका नाम पद्मावती की जगह पद्मावत होगा। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है।

           प्रसून जोशी के लिए इमेज परिणाम


भंसाली से मारपीट

जब फिल्म बन रही थी तो राजपूती करणी सेना ने सेट पर ही जाकर संजय लीला भंसाली के साथ मारपीट की थी। जिसके बाद राजस्थान से सेट हटा कर महाराष्ट्र में लगाया गया था। राजपूत समाज का आरोप है कि फिल्म में तथ्यों को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है और पद्मावती के चरित्र को गलत ढंग से पेश किया गया।

        भंसाली से मारपीट के लिए इमेज परिणाम
 

ट्रेलर आने के बाद से ही विवाद शुरु

फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से प्रदर्शन और तेज हो गए थे। राजपूत समाज और राजपूती करणी सेना ने  फिल्म मेकर्स को धमकी दी। कईयों ने फिल्म के कलाकारों और डायरेक्टर के सिर और नाक काटने वालों को इनाम देने की घोषणा कर डाली। आपको बता दें, लीड रोल में दीपिका पादुकोन, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह है। 

               पद्मावती विवाद: मेवाड़ के पूर्व राजघराने ने प्रसून जोशी पर साधा निशाना



 

Created On :   12 Jan 2018 12:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story