अब शिवराज विभागीय बैठकों में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट से शामिल होंगे

CM will involved in online appointments in departmental meetings
अब शिवराज विभागीय बैठकों में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट से शामिल होंगे
अब शिवराज विभागीय बैठकों में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट से शामिल होंगे

डिजिटल डेस्क,भोपाल। अब वल्लभ भवन स्थित राज्य मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विभागीय बैठकों में ऑनलाईन अपॉइंटनमेंट लेने के बाद उपस्थित होंगे। इसके लिए सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। 
सभी विभागों से मुख्यमंत्री कार्यालय ने नोटशीट भेजकर कहा है कि विभागों द्वारा विभिन्न विषयों/आयोजनों/बैठकों के संबंध में मुख्यमंत्री की उपस्थिति हेतु समय निर्धारण के लिए नस्ती/पत्र द्वारा सीएम ऑफिस को पत्राचार कर समय निर्धारण कराया जाता है। अब इसके स्थान पर मुख्यमंत्री को बैठक हेतु मीटिंग मेनेजमेंट सिस्टम यानि एमएमएस के माध्यम से अनुरोध भेजा जाए। इसके लिए WWW.CM dashboard.MPV.GOV.IN वेबसाईट पर ऑनलाइन मीटिंग मेनेजमेंट सिस्टम के अनुरोध भेजा सकेगा। 

वेबसाईट सीएम डेशबोर्ड पर एमएमएस का उपयोग करने हेतु संबंधित विभाग सिलेक्ट कर तथा पासवर्ड डालकर लॉगिन करें तथा सुविधानुसार पासवर्ड बदल सकते हैं। सीएम डेशबोर्ड तथा समन्वय/बैठकों का नोडल/समन्वय अधिकारी मुख्यमंत्री के उप सचिव नंद कुमारम नियुक्त किए गए हैं जिनसे आवश्यकतानुसार संपर्क भी किया जा सकता है।


सीएम ऑफिस उप सचिव नंद कुमारम का कहना है कि मुख्य सचिव को बैठकों में बुलाने के लिए पहले से ही ऑनलाईन सिस्टम है तथा अब उसी तर्ज पर मुख्यमंत्री के लिए भी किया गया है। अभी विभागीय अधिकारियों और उनके स्टाफ को इसके लिए ट्रेनिंग दी जायेगी तथा नए साल में 15 जनवरी से इस व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा।

Created On :   23 Dec 2017 3:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story