कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों को जिलावासियों से अपने व्यवहार में लाने की कलेक्टर ने की अपील

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों को जिलावासियों से अपने व्यवहार में लाने की कलेक्टर ने की अपील

डिजिटल डेस्क, उमरिया। कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों को अपने व्यवहार मे लाकर कठोरता से पालन करने की अपील जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों ने जिलावासियो से की है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि छोटी छोटी गलतियों से कोरोना संक्रमण के प्रसार की संभावानाएं बढ जाती है। हमें इन गलतियो ंसे बचते हुए मास्क के उपयोग करनें, व्यक्तिगत दूरी बनाये रखने, सार्वजनिक एवं धार्मिक कार्यक्रम अपने घरो मे ही मनानें, दुकानों तथा बाजारों में भीड भाड से बचने एवं साफ सफाई का ध्यान रखकर कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। राज्य शासन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु 15 अगस्त से सहयोग से सुरक्षा अभियान जिसका उददेश्य सहयोग सुरक्षा एवं संकल्प अभियान का संचालन जन सहयोग से किया जाना है। जिसके लिए निर्धारित प्रारूप में शपथ पत्र में भरे जायेगे। जिसमें समाज के सभी वर्गो का सहयोग लिया जाएगा। आपने कहा कि जिला मुख्यालय के आस पास कोरोना पाजीटिव व्यक्ति मिले है इसलिए ज्यादा सतर्कता बरतना सभी के लिए लाभादायक होगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, सांसद प्रतिनिधि दिलीप पाण्डेय, व्यापार एवं उद्योग संघ के अध्यक्ष राकेश प्रताप सिंह, कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा राजेश श्रीवास्तव, सिविल सर्जन डा बी के प्रजापति, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक एसईसीएल नौरोजाबाद ए के श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नौरोजाबद डा प्रतिभा पाठक, होम गार्ड कमाण्डेंट, अनुविभागीय अधिकारी बी टी आर, डीपीएम अनिल सिंह उपस्थित रहे। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सार्वजनिक कार्यक्रम नही आयोजित किए जायेगे। सभी शासकीय एवं अर्द्ध शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण किया जाएगा तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश की जनता के नाम संदेश सुना जाएगा। आपने बताया कि जिले में कोरोना संकक्रमण से बचाव हेतु लगातार सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। कोविड केयर सेंटरों में बेडो की संख्या बढाई गई है। आगें मानपुर एवं अमरपुर में भी कोविड केयर सेंटर स्थापित करनें की योजना है। जिला मुख्यालय में कन्या शिक्षा परिसर में 140 बेड बढाए गए है । जिला चिकित्सालय में 10 आईसीयू बेड, 30 आक्सीजन सपोर्टेड बेड शीघ्र ही तैयार हो जायेगे। एसईसीएल नौरोजाबाद एवं एमपीईबी मंगठार के चिकित्सालयों में भी आक्सीजन सर्पोटेड बेड तैयार किए जा रहे है। जिले में पांच फीवर क्लीनिक संचालित है। कलेक्टर ने जिलावासियो से अपील की है कि वे अपने एन्ड्रायड मोबाइल में सार्थक लाईट एप्प डाउन लोड करें । जिससे उन्हें आस पास के कोविड केयर सेंटर, अस्पताल, चिकित्सक आदि की जानकारी तथा सर्दी,,खांसी, जुकाम के लक्षण होने पर एप्प के माध्यम से जानकारी देने पर चिकित्सकीय सलाह तथा आवश्यकता होने पर सेंपल लेने की व्यवस्था हो सकेगी। आपने बताया कि अभी रविवार को लाक डाउन जारी रहेगा। आगें चलकर रात्रि काल में दुकानों के खुलने एवं आम आदमी के लिए रात्रि 8 बजे की जगह रात्रि 10 बजे तक छूट देने पर विचार किया जा रहा है। डीपीएम अनिल सिंह ने पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बताया कि जिले मेंअभी तक 4605 सेंपल लिए गए है। जिनमें से 56 पाजीटिव प्रकरण चिन्हित किए गए है । इन प्रकरणों में 42 कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट चुके है तथा 12 व्यक्ति कोविड केयर सेंटर में भर्ती है। जिले में 21 रेपिड रिस्पांस टीम तथा 69 सर्वे टीम काम कर रही है। फीवर क्लीनिक के माध्यम से 18 हजार व्यक्तियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई है जिनमें से 1287 संभावित व्यक्तियों की सेंपल जांच की गई है। जिले में लगातार सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।

Created On :   12 Aug 2020 1:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story