अब कालेज के टीचर्स यूनिवर्सिटी में कुल सचिव व सहायक कुलसचिव बन सकेंगे

college teachers become registrar, assistant Registrar at University
अब कालेज के टीचर्स यूनिवर्सिटी में कुल सचिव व सहायक कुलसचिव बन सकेंगे
अब कालेज के टीचर्स यूनिवर्सिटी में कुल सचिव व सहायक कुलसचिव बन सकेंगे

डिजिटल डेस्क, भोपाल। राज्य सरकार ने नया प्रावधान करते हुए महाविद्यालय सेवा के प्रोफेसरों, एसोसिएट प्रोफसरों और असिस्टेंट प्रोफेसरों को प्रतिनियुक्ति पर सभी 13 सरकारी यूनिवर्सिटियों के कुल सचिव एवं सहायक कुलसचिव के पद पर नियुक्त करने की व्यवस्था कर दी है। इसके लिए 44 साल पुराने मप्र यूनिवर्सिटी अधिनियम 1973 के तहत मिले अधिकारों के तहत मप्र राज्य यूनिवर्सिटी सेवा नियम 1983 में संशोधन कर दिया गया है।

नए संशोधित नियमों के अनुसार, इन कालेज शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति विवि में तब तक रहेगी जब तक कि संबंधित पद सीधी भर्ती या पदोन्नति द्वारा न भर दिए जाएं। अब तेरह यूनिवर्सिटी के 13 कुलसचिव पदों में से 25 प्रतिशत पद उक्तानुसार प्रतिनियुक्ति से भरे जाएंगे जबकि शेष 75 प्रतिशत पद पदोन्नति द्वारा भरे जाएंगे। इसी प्रकार, सहायक कुलसचिव के 45 पदों में से 75 प्रतिशत पद प्रतिनियुक्ति से और शेष 25 प्रतिशत पद पदोन्नति द्वारा भरे जाएंगे। उप कुलसचिव के सभी 26 पद सिर्फ पदोन्नति द्वारा भरे जाएंगे जबकि परीक्षा नियंत्रक के सभी 7 पद, वित्त नियंत्रक के सभी 8 पद, विवि इंजीनियर के सभी 8 पद, नियंत्रक विवि सूचना प्रौद्योगिकी का एक पद तथा विवि सूचना प्रौद्योगिकी के उप नियंत्रक के सभी 4 पद भी प्रतिनियुक्ति से भरे जाएंगे। नियंत्रक विवि मुद्रणालय का पद नियंत्रक विवि सूचना प्रौद्योगिकी तथा उप नियंत्रक विवि मुद्रणालय का पद उप नियंत्रक विवि सूचना प्रौद्योगिकी में परिवर्तित कर दिया गया है।

विवि के कुलसचिव और सहायक कुलसचिव पद पर सीधी भर्ती से नियुक्ति के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 28 वर्ष होगी। उप कुलसचिव से कुलसचिव पद पर पदोन्नति हेतु 7 वर्ष का, सहायक कुलसचिव से उप कुल सचिव पद पर पदोन्नति हेतु 5 वर्ष का, वरिष्ठ अधीक्षक से सहायक कुलसचिव पद पर पदोन्नति हेतु भी पांच वर्ष का अनुभव होना जरुरी होगा। 

बता दें कि प्रदेश में 13 सरकारी यूनिवर्सिटी में बरकत उल्ला विवि भोपाल, जीवाजी विवि ग्वालियर, देवी अहिल्या विवि इंदौर, रानी दुर्गावती विवि जबलपुर, अवधेश प्रताप सिंह विवि रीवा, विक्रम विवि उज्जैन, महाराजा छत्रसाल  बुंदेलखण्ड विवि छतरपुर, मप्र भोज मुक्त विवि भोपाल, महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विवि उज्जैन, महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विवि चित्रकूट जिला सतना, बटल बिहारी हिन्दी विवि भोपाल, डा. बीआर अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विवि महू तथा पंडित एसएन शुक्ला विवि शहडोल शामिल हैं।

 

Created On :   22 Dec 2017 8:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story