रोड़ हादसों से बचाने यातायात पुलिस और नगर निगम लगा रही है आवारा पशुओं के सींगों पर रेडियम

Combined action of the radium, traffic police and municipal staff imposed on the horns of the stray animals
रोड़ हादसों से बचाने यातायात पुलिस और नगर निगम लगा रही है आवारा पशुओं के सींगों पर रेडियम
रोड़ हादसों से बचाने यातायात पुलिस और नगर निगम लगा रही है आवारा पशुओं के सींगों पर रेडियम

डिजिटल डेस्क, कटनी। शहर की सड़कों पर घूमकर न सिर्फ यातायात बाधित कर रहे बल्कि दुर्घटनाओं का कारण बन रहे मवेशियों को सींगों पर रेडियम लगाया जा रहा है। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णयाानुसार यातायात पुलिस द्वारा रविवार को नगर निगम अमले के साथ मिलकर आवारा मवेशियों के सींग पर रेडियम लगाने का कार्य शुरु किया गया।

रविवार को यातायात एएसआई शशिभूषण दुबे ने  नगर निगम के अमले के साथ मिलकर 65 जानवरों के सींग पर रेडियम लगाने की कार्रवाई की।  इससे न सिर्फ आवारा मवेशियों की वजह से हादसे टाले जा सकेंगे, बल्कि ये आवारा मवेशी भी हादसे से बच सकेंगे।

Created On :   30 July 2017 11:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story