- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- तिरंगा फहराते 3 स्कूली छात्रों को...
तिरंगा फहराते 3 स्कूली छात्रों को करंट लगने की घटना पर आयोग ने लिया संज्ञान
डिजिटल डेस्क, भोपाल। एमपी मानव अधिकार आयोग ने सागर जिले के मिडिल स्कूल में तिरंगा फहराते समय 3 स्टूडेंट्स को करंट लगने और उनके बुरी तरह झुलस जाने की घटना पर संज्ञान लिया है। आयोग ने इस सिलसिले में कलेक्टर और DEO सागर से विस्तृत प्रतिवेदन मांगा है। इसी तरह आयोग ने सतना सेन्ट्रल जेल में कैदियों को फ्लू होने और उसमें एक कैदी की मौत हो जाने की घटना पर संज्ञान लिया है। आयोग ने घटना के तहत जेल अधीक्षक सेन्ट्रल जेल सतना से रिपोर्ट तलब की है।
जच्चा बच्चा की मौत पर रिपोर्ट तलब
एमपी मानव अधिकार आयोग ने गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल रीवा में जच्चा-बच्चा की मौत पर संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी रीवा से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। गौरतलब है कि शनिवार रात सीधी जिले के खोपरहा गांव निवासी 22 वर्षीय रेनू सेन को प्रसव पीड़ा के चलते गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल रीवा लाया गया था। रेनू के साथ आई आशा कार्यकर्ता द्वारा जब डॉक्टर्स को ऑपरेशन के लिए कहा गया तो उन्होंने ऑपरेशन करने के बजाय आशा कार्यकर्ता को गाली-गलौच कर चुप करा दिया। परिजनों ने जब अधिकारियों से शिकायत की तब जाकर रेनू को भर्ती किया गया, परन्तु तब तक काफी देर हो चुकी थी। अंतत: जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई। आयोग ने इसे हॉस्पिटल प्रबंधन की गंभीर लापरवाही मानते हुए CMHO से विस्तृत जवाब मांगा है।
Created On :   23 Aug 2017 6:38 PM IST