आयुक्त की एआईएस रेजीडेंसी सोसायटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयुक्त को दिये आवासीय योजना के सम्बंध में सुझाव

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
आयुक्त की एआईएस रेजीडेंसी सोसायटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयुक्त को दिये आवासीय योजना के सम्बंध में सुझाव

डिजिटल डेस्क, जयपुर। आयुक्त की एआईएस रेजीडेंसी सोसायटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयुक्त को दिये आवासीय योजना के सम्बंध में सुझाव अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियाें के लिए सेक्टर 17 में प्रस्तावित है योजना। ऑल इंडिया सर्विसेज रेजीडेंसी सोसायटी के पदाधिकारियों के साथ आवासन आयुक्त श्री पवन अरोडा की अध्यक्षता में सोमवार को मुख्यालय स्थित बोर्ड रूम में बैठक आयोजित की गई। बैठक में पदाधिकारियों ने सर्वेन्ट रूम, किचन, क्लब हाउस के सम्बन्ध में सुझाव दिए, जिस पर आयुक्त ने सकारात्मक रूख अपनाते हुए, उनके सुझावों पर विचार करने के लिए आश्वस्त किया। उल्लेखनीय है कि मंडल द्वारा प्रताप नगर के सेक्टर-17 में प्रस्तावित ऑल इंडिया सर्विसेज रेजीडेंसी के लिए 31 दिसम्बर, 2020 तक स्वीकार किये गए थे। योजना में 159 अधिकारियों द्वारा आवेदन किया गया है। गौरतलब है कि राजस्थान आवासन मंडल द्वारा जयपुर के प्रताप नगर सेक्टर 17 में अखिल भारतीय सेवाओं के अखिल भारतीय सेवा एवं केन्द्रीय सिविल सेवा (ग्रुप-ए सर्विसेज) के राजस्थान में सेवारत अधिकारीगण, राजस्थान के मूल निवासी या अन्य प्रदेश/काडर में सेवारत अखिल भारतीय सेवा एवं केन्द्रीय सिविल सेवा (ग्रुप-ए सर्विसेज) के अधिकारीगण, राजस्थान में पदस्थ केन्द्रीय पुलिस सेवा (Central Armed Police Force) के अधिकारीगण, राजस्थान के मूल निवासी एवं अन्य प्रदेश/काडर में पदस्थ केन्द्रीय पुलिस सेवा (Central Armed Police Force) के अधिकारीगण और राजस्थान प्रशासनिक सेवा, राजस्थान पुलिस सेवा एवं राजस्थान लेखा सेवा के अधिकारीगण के लिये ‘‘एआईएस रेजीडेन्सी‘‘ आवासीय योजना सृजित की गई है। इसके साथ ही योजना में उन अधिकारियों को भी शामिल किया गया है, जो निवासी तो अन्य राज्यों के हैं, लेकिन राजस्थान में सेवारत रहे परन्तु अब सेवानिवृत्त हैं। उन्होंने बताया कि यह योजना स्ववित्त पोषित योजना होगी। इस योजना में 180 बहुमंजिला फ्लैट बनाए जाएंगे। एक फ्लैट का निर्मित क्षेत्रफल 3,211 वर्गफीट होगा। यह फ्लैट 3 बीएचके होगा, जिसमें एक ड्रॉइंग रूम और एक सर्वेन्ट रूम भी बनाया जाएगा। एक फ्लैट की अनुमानित लागत लगभग 91 लाख 58 हजार रूपये होगी।

Created On :   12 Jan 2021 9:43 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story