- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- कंपनियों ने दोगुना किए ऑक्सीजन के...
कंपनियों ने दोगुना किए ऑक्सीजन के रेट - दो सौ रुपये तक बढ़े सिलेंडर के दाम
डिजिटल डेस्क कटनी । कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ी तो प्राणवायु की डिमांड में भी उछाल आया। अपनों की जान बचाने लोग हर हाल में ऑक्सीजन जुटाने प्रयासरत रहते हैं। ऑक्सीजन की शार्टेज होते ही प्रदेश सरकार ने दूसरे राज्यों से सप्लाई शुरू की लेकिन अब लोगों को इसके लिए पहले से ज्यादा रकम खर्च करना पड़ रही है। लिक्विट ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनियों ने ही सवा सौ गुना रेट बढ़ा दिए हैं। हालांकि ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए प्रदेश शासन द्वारा रेल मार्ग की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं यह बात भी सामने आई कि 20 किलोमीटर के दायरे में ही ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिंलग में दो सौ रुपये का अंतर है। इसका कारण लिक्विड एवं ऑटो जनरेटेड बताया जा रहा है।
इसलिए कम है कीमत
पन्ना जिले के रैपुरा स्थित प्लांट से छोटा सिलेंडर दो सौ रुपये एवं बड़ा सिलेंडर चार सौ रुपये में दिया जा रहा है। प्लांट संचालक के अनुसार यह एएसओ प्लांट है, जिसमें ऑक्सीजन ऑटो जनरेट होती है। इसलिए यह लिक्विड से सस्ती होती है। वर्तमान में यहां से हर दिन तीन सौ सिलेंडर की सप्लाई की जा रही है। यहां से ज्यादातर होम आइसोलेट मरीजों के परिजन सिलेंडर ले जा रहे हैं।
दोगुना से भी ज्यादा बढ़े दाम
ऑक्सीजन डिस्ट्रिब्यूशन के नोडल अधिकारी अनिल जैन के अनुसार जिले में बोकारो, भिलाई, जामनगर से लिक्विड ऑक्सीजन मिल रही है। पूर्व में कंपनियों द्वारा 15 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से सप्लाई की जाती थी लेकिन अब 37 रुपये प्रति किलोग्राम रेट कर दिए गए। इसका असर रिफिलिंग प्लांट पर भी पड़ा है। जिला मुख्यालय के लमतरा स्थित प्लांट से तीन सौ रुपये छोटे एवं 600 रुपये बड़े सिलेंडर की रिफिलिंग के रेट हैं। लिक्विड ऑक्सीजन की पूरे प्रदेश में लगभग यह दर है। बजाज फिलिंग प्लांट के संचालक पवन बजाज के अनुसार कंपनियों द्वारा लिक्विड ऑक्सीजन के रेट बढ़ाने एवं परिवहन व्यय बढऩे से रेट रिवाइज करने विवश होना पड़ा है।
Created On :   10 May 2021 5:23 PM IST