- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- अब बेरोजगारों से फ्रॉड नहीं कर...
अब बेरोजगारों से फ्रॉड नहीं कर पाएंगी कंपनियां- जॉब पाने वालों को आधार से किया जाएगा लिंक
डिजिटल डेस्क कटनी । बेरोजगारों को रोजगार दिलाने रोजगार कार्यालय द्वारा जॉब फेयर योजना के तहत रोजगार मेला आयोजित किए जाते हैं। जिसमें वभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल होकर बेरोजगार युवकों को प्लेसमेंट देती हैं। बाद में शर्तों का पालन नहीं करने से बेरोजगार अपने को ठगा महसूस करते हैं। चूंकि प्लेसमेंट के बाद रोजगार कार्यालयों में कोई डाटा नहीं रहता है इसलिए जॉब छोडऩे वालों की भी जानकारी नहीं होती है। अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि कटनी सहित प्रदेश के पांच जिला रोजगार कार्यालयों को ट्रिपल पी में दिया जा रहा है। प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप में जाने से प्लेसमेंट में सिलेक्ट युवकों को आधार से जोड़ा जाएगा। ताकि प्लेसमेंट के बाद भी अपडेट जानकारी मिलती रहे।
दो साल में दो हजार भी पूरे नहीं-
जॉब फेयर योजना के तहत जिला रोजगार कार्यालय के माध्यम से दो साल में दो हजार युवकों का भी प्लेसमेंट नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार 2015-16 में 985 और 2016-17 में 912 बेरोजगारों को विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट हुआ था। इनमें से कितने युवक उन कंपनियों में काम कर रहे है इस बात का अपडेट रोजगार कार्यालय में भी नहीं है। प्लेसमेंट में युवतियों की संख्या बहुत कम है। दो साल में मात्र 58 युवतियों का प्लेसमेंट में सिलेक्शन हुआ है।
ट्रिपल पी में शामिल होगा कटनी-
रोजगार कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के पांच जिलों के रोजगार कार्यालयों को प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप में दिया जा रहा है। जिसमें प्लेसमेंट, कैरियर काउंसिलिंग एवं प्रशिक्षण आदि शामिल होंगे। प्राइवेट कंपनी बेरोजगार एवं रोजगार पाने वाले युवकों का पूरा डाटा रखेंगी। रोजगार के लिए सिलेक्ट होने वाले युवकों की पूरी जानकारी रखी जाएगी और संबंधित कंपनियों से भी कम्युनिकेशन रखा जाएगा। सिलेक्ट होने वाले युवकों को आधारकार्ड से लिंक किया जाएगा ताकि कंपनियां यदि शर्तों का पालन नहीं करतीं हैं तो रोजगार पाने वाले युवकों से फीडबैक लिया जा सके।
तीन साल में 24 हजार पंजीयन-
जिला रोजगार कार्यालयों में पंजीयन और नवीनीकरण का कार्य अब ऑनलाइन होता है। पिछले तीन सालों में जिला रोजगार कार्यालय कटनी में 24514 ने पंजीयन कराया। यहां भी महिलाओं की संख्या 30 फीसद भी नहीं है। 18472 युवकों व 6042 युवतियों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया है। जबकि जीवित पंजी में 50406 युवक और 17429 युवतियां दर्ज हंैं।
इनका कहना है-
प्रदेश के पांच जिलों के रोजगार कार्यालयों को प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप में सौंपा जाना है जिसमें कटनी भी शामिल है। इससे बेरोजगारों को यह फायदा होगा कि संबंधित कंपनियां प्लेसमेंट में सिलेक्ट युवकों का पूरा डाटा रखेंगी। प्लेसमेंट देने वाली कंपनियां रोजगार पाने वालों से फ्राड नहीं कर पाएंगी।
डी.के.पासी जिला रोजगार अधिकारी
Created On :   27 Feb 2018 2:18 PM IST