- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- निकाय चुनाव के परिणाम लोगों की...
निकाय चुनाव के परिणाम लोगों की बीजेपी से नाराजगी : ज्योतिरादित्य सिंधिया
डिजिटल डेस्क,भोपाल। सोमवार को भोपाल के वीआईपी गेस्ट हाऊस में कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से कहा कि प्रदेश में हाल के निकाय चुनाव में कांग्रेस ने बेहतर परफॉर्मेंस दिया है और जनता बीजेपी के कुशासन से परेशान है। शिवराज सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते प्रदेश में हर वर्ग भाजपा और उनकी सरकार से नाराज है।
उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव के परिणामों एवं इसके पूर्व अटेर एवं चित्रकूट की कांग्रेस की जीत से स्पष्ट है कि 2018 में आम चुनाव में भी बीजेपी की हार होगी । उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत का असर मुंगावली और कोलारस विधानसभा उपचुनाव पर भी पड़ेगा।
शिक्षकों के संविलियन पर सिंधिया ने कहा कि मैं एवं मेरी पार्टी शिक्षकों के साथ है। शिक्षकों का आंदोलन रंग लाया है। उन्होंने सरकार की मंशा पर सवाल उठाया कि संविलियन किया है,लेकिन संविलियन की तारीख नहीं दी। ऐसी घोषणाएं तो मुख्यमंत्री जी बहुत करते हैं। बिना समय सीमा के की गई इस घोषणा से काम नहीं बनेगा। शिक्षकों के इस आंदोलन का बीजेपी सरकार ने बहुत दमन किया। हमारी कुछ बहनों को तो अपने केश त्यागने पड़े उसके बाद भी अभी सिर्फ घोषणा है,आदेश कब होगा ये नही पता।
सिंधिया ने कहा कि कोलारस एवं मुंगवाली में कांग्रेस के सभी लोग मिलकर सरकार से लड़ रहे हैं, लेकिन हम आश्वस्त हैं कि दोनों जगह जन आशीर्वाद पिछली बार की तरह कांग्रेस के साथ रहेगा।
Created On :   22 Jan 2018 3:12 PM IST