- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- कांग्रेस नेता के घर में आईटी का...
कांग्रेस नेता के घर में आईटी का छापा, रिकॉर्ड खंगालने में जुटी टीम
डिजिटल डेस्क कटनी । पूर्व जनपद उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांगे्रस नेता मो. हारिस रूस्तम के मिशन चौक स्थित आवास में आयकर जबलपुर की 6 सदस्यीय टीम ने दबिश देकर कारोबार से जुड़े रिकार्डों को खंगाला है। सोमवार को आयकर की टीम ने दबिश देकर देर रात तक रिकार्डों की जांच की है। सूत्र बताते हैं कि कांगे्रस नेता ने रिटर्न फाइल किया था, इसी के भौतिक सत्यापन के लिए टीम ने दबिश देकर रिकार्डों से एससमेंट किया।
रिटर्न का वेरीफिकेशन कर रही टीम
सूत्र बताते हैं कि आयकर की टीम दबिश देने के बाद कांगे्रस नेता द्वारा फाइल किये गए रिटर्न का वेरीफिकेशन करने में जुटी हुई है। सूत्रों की मानें तो विभाग को संदेह है कि वास्तविक आय और रिटर्न में दशाई गई आय में अंतर हो सकता है। रिकार्डों की जांच कर टीम यह पता लगाने में जुटी हुई है कि कारोबारी द्वारा कितने का लेनदेन किया गया है और इसके एवज में कितना रिटर्न फाइल किया है। आयकर की टीम को कर अपवंचन की शिकायत मिलने के बाद दबिश देकर जांच की जा रही है।उनके परिजन के अलावा इनकी फर्मों के आय-व्यय एवं कारोबार से संबंधित खरीद बिक्री के रिकार्ड भी खंगाले |
चर्चाओं में बीड़ी का कारोबार
आईटी की दबिश के बाद कांगे्रस नेता का बीड़ी कारोबार चर्चाओं में है। बताया जाता है कि कांगे्रस नेता और उसके परिवार के सदस्यों द्वारा लंबे समय से बीड़ी का कारोबार किया जा रहा है, वहीं जानकारों के मुताबिक माइंस कारोबार से भी पूर्व उपाध्यक्ष का परिवार जुड़ा हुआ है। आयकर की टीम दबिश देने के बाद रिकार्डों की पड़ताल कर रही है। इस दौरान कांगे्रस नेता और उनके परिजन के अलावा इनकी फर्मों के आय-व्यय एवं कारोबार से संबंधित खरीद बिक्री के रिकार्ड भी खंगाले गए हैं। गोपनीय ढंग से जारी जांच में आईटी अफसरों ने फिलहाल जांच का ब्यौरा सार्वजनिक नहीं किया है।
Created On :   26 Sept 2017 1:18 PM IST