- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- कांग्रेस का आरोप- बीजेपी के मीडिया...
कांग्रेस का आरोप- बीजेपी के मीडिया प्रभारी की कार से 2 मरे, कार्रवाई नहीं
डिजिटल डेस्क, भोपाल। पिछले दिनों अशोकनगर के पास बेलाई में हुए कार एक्सीडेंट में 2 लोगों की मौत के मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने आरोप लगाए हैं कि यह कार प्रदेश बीजेपी के नाम से रजिस्टर्ड है और इसका उपयोग बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर करते हैं। बता दें कि कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने यह आरोप अशोकनगर में प्रेस वार्ता करके लगाए हैं।
प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी कहा कि जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ उसकी जानकारी RTO विभाग की वेबसाइट से निकालने पर गाड़ी नं. MP 04 CS 3254 बीजेपी के दीनदयाल परिसर ई-2 अरेरा कॉलोनी भोपाल के नाम पर रजिस्टर है। लेकिन इस मामले में सरकार के दबाव में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के नाम केस दर्ज किया है। इसी के साथ उन्होंने मांग की कि जब गाड़ी बीजेपी के नाम पर रजिस्टर है तो यह केस बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार चौहान और गाड़ी का उपयोग कर रहे बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर पर होना चाहिए।
उनके अनुसार जिस दिन दुर्घटना हुई उसी समय पुलिस को ये जानकारी हो गई थी कि यह कार प्रदेश बीजेपी के नाम पर रजिस्टर्ड है इसके बावजूद भी अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करना यह बताती है कि पुलिस प्रशासन बीजेपी के राजनीतिक दबाव में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिस समय दुर्घटना हुई उस समय कार में बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर मौजूद थे। घटना के बाद वे फरार हो गए।
पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि जहां एक तरफ पुलिस प्रशासन बीजेपी नेताओं के दबाव में काम कर रहा था वहीं समरसता, सुचिता और नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाली बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी दुर्घटना में घायल लोगों को तड़पता छोड़कर भाग गए थे। पंकज चतुर्वेदी के अनुसार घटना के बाद प्रदेश सरकार द्वारा राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त भुजबल अहिरवार घटना स्थल से सीधे निकल गए। वे एक मिनट रुककर घायलों का हाल जानने और उन्हें अस्पताल पहुंचाने की सोच भी न सके। पंकज चतुर्वेदी के अनुसार यदि बीजेपी के नेता घायलों को मदद पहुंचा देते तो मृतकों की जान बच सकती थी।
Created On :   18 Jan 2018 3:50 PM IST