- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- जल क्षेत्र की सुरक्षित जमीन को...
जल क्षेत्र की सुरक्षित जमीन को बेचने की साजिश!, ननि पर मिलीभगत का आरोप
डिजिटल डेस्क कटनी । बरगंवा स्थित द्वारका सिटी में वाटर बॉडी के लिए आरक्षित जमीन के विवाद का मामला रविवार को तब नए मोड़ मे पहुंच गया। जब कॉलोनीवासी सामने आकर इसकी शिकायत मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल से किए। शिकायत में एक तरफ कॉलोनाइजर की साजिश को बेनकाब किया गया है तो दूसरी तरफ नगर निगम के अधिकारियों पर भी मिलीभगत के आरोप लगाए हैं। विधायक को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि यहां पर 61116 वर्ग मीटर रिक्त भूमि वॉटर बॉडी के लिए कालोनाइजर ने छोड़ी थी। पांच साल गुजरने के बाद भी किसी तरह का काम कॉलोनाइजर ने नहीं किया है। ऊपर से शहर के कुछ लोगों के साथ मिलकर इस भूमि को बेचने की साजिश रची जा रही है। जिसका नुकसान आगामी समय में यहां के कॉलोनीवासियों को उठाना पड़ेगा। इसकी शिकायत नगर निगम के अधिकारियों से भी की गई। इसके बावजूद चार दिनों के अंतराल में निगम के कर्मचारी यहां पर देखने भी नहीं आए। ज्ञापन सौंपते समय भरत जय सिंघनिया,राजेन्द्र शर्मा,सुरेंद्र पाठक,अमित अग्रवाल, ामगोपाल उरमलिया, आशीष उरमलिया, कन्हैया लाल गुप्ताएरामकिशन गुप्ता,शंकर चंचलानी, नारायण दास जयसिंघानी,रमेश आहूजा,संतोष राजकुमार,सुरेंद्र कुमार दुबे के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।
कॉलोनाइजर के इशारे में नाचे अफसर
लोगों का आरोप है कि कॉलोनाइजर के इशारे में अफसर नाचते रहे। जिससे उन्हें मूलभूत सुविधाएं नहीं मिली। जो भी मूलभूत सुविधाएं मिली। उसके लिए अधिक रुपए चुकाने पड़े। सोसायटी का गठन तो सभी लोगों को करना था। इसके बावजूद अफसर और कॉलोनाइजर इस तरह से आंख ही बंद किए थे। एक तरफ मूलभूत सुविधाओं के नाम से कॉलोनाइजर के कर्मचारी मनमाफिक शुल्क वसूलते रहे। दूसरी तरफ इसका लेखा-जोखा भी कॉलोनीवासियों को नहीं दिया। अब जमीन ही हड़पने की तैयारी परदे के पीछे शुरु कर दी गई है।
बोर्ड लगाने पर भी नहीं हुई जांच
यहां पर करीब चार दिन पहले द्वारका सिटी के लोगों ने आपस में एक बैठक की। जिसमें जल क्षेत्र की भूमि को बेचने का मुद्दा छाया रहा। कॉलोनी वासियों ने जमीन को बचाने के लिए एक सूचना बोर्ड भी लगाया और कहा कि उक्त जमीन पूरी तरह से वाटर बॉडी के लिए है। इसके बावजूद यदि कोई जमीन का क्रय-विक्रय करता है, तो कानूनी रुप से उसकी जिम्मेदारी होगी। इसके बाद यहां पर अवैध निर्माण की शिकायत भी लेकर कॉलोनीवासी नगर निगम आयुक्त के पास पहुंचे। आवक-जावक में यहां के लोगों ने शिकायत दर्ज कराई और कहा कि नगर निगम के इंजीनियरों से सांठ-गांठ कर शॉपिंग कॉम्लेक्स में मापदण्ड के विरुद्ध निर्माण कार्य किया जा रहा है। दो दिन बाद भी जब किसी तरह की कार्यवाही नहीं हुई तो फिर अब यहां के लोग जनप्रतिनिधियों के पास पहुंचकर
न्याय की उम्मीद लगाए हैं।
Created On :   19 Oct 2020 6:28 PM IST