हनुमानगढ़ के सरकारी कन्या महाविद्यालय और भादरा के सरकारी कॉलेज की बिल्डिंग का जल्द होगा निर्माण

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
हनुमानगढ़ के सरकारी कन्या महाविद्यालय और भादरा के सरकारी कॉलेज की बिल्डिंग का जल्द होगा निर्माण

डिजिटल डेस्क, जयपुर। हनुमानगढ़ के सरकारी कन्या महाविद्यालय और भादरा के सरकारी कॉलेज की बिल्डिंग का जल्द होगा निर्माण, निर्माण के लिए 1-1 करोड़ रूपए स्वीकृत प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में हुई डिस्टि्रक्ट मिनिरल फाउंडेशन ट्रस्ट( डीएमएफटी) की गवर्निंग कमेटी की बैठक में किए स्वीकृत कुल 2 करोड़ 77 लाख 24 हजार के कार्यो को दी गई मंजूरी डिस्टि्रक्ट मिनिरल फाउंडेशन ट्रस्ट( डीएमएफटी) की गवर्निंग कमेटी की हनुमानगढ जिला प्रभारी तथा ऊर्जा मंत्री डॉ बीडी कल्ला की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में सरकारी कन्या महाविद्यालय और भादरा के सरकारी कॉलेज की बिल्डिंग निर्माण के लिए 1-1 करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए। सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से इनका निर्माण जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा। हनुमानगढ जिला परिषद सभागार में हुई बैठक के बाद जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि बैठक में कुल 2 करोड़ 77 लाख 24 हजार के कार्यो को स्वीकृति प्रदान की गई। जिन अन्य कार्यो की स्वीकृति दी गई उनमें जिला अस्पताल में 30 लाख की लागत से अल्ट्रासाउंड मंशीन, 8 लाख की लागत से एनस्थीसिया वर्क स्टेशन, 10.78 लाख की लागत से 31 एसएसडब्ल्यू ग्राम पंचायत के सरकारी स्कूल में कमरों का निर्माण, 2.34 लाख रूपए राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोदाराबास की चार दिवारी ऊंचा करने, 05 लाख रूपए वन विभाग की कोहला व पल्लू में पौध तैयारी को लेकर नर्सरी संरक्षण हेतु, 16.32 लाख रूपए जिले के 15 मदरसों में 48 कंप्यूटर लगाने, 2.4- 2.4 लाख रूपए पीलीबंगा के पंडितावाली और रावतसर के पल्लू में अंबेडकर छात्रावास में शौचालय और स्नानघर निर्माण हेतु स्वीकृति दी गई। इनके अलावा पुराने प्रस्तावों में 8 लाख की लागत से 30 एसएसडब्ल्यू के सरकारी स्कूल में बॉस्केटबाल मैदान निर्माण, 6.60 लाख की लागत से 22 विद्यालयों में शौचालय निर्माण, 26.38 लाख की लागत से 211 स्कूलों में इंसीनेटर की स्थापना, 80 हजार की लागत से संगरिया की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सीढियों के निर्माण को भी मंंजूरी दी गई । बैठक में इसके अलावा नोहर में 13 लाख की लागत से सी-आर्म एक्सरे मशीन की स्थापना, गोलूवाला में 7.5 लाख की लागत से बालिका स्कूल की बिल्डिंग के प्रस्ताव प्राप्त हुए। नगरीय निकाय क्षेत्रों में पड़े पुराने ठोस अपशिष्ठ के निस्तारण हेतु नए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए गए। सहायक खनिज अभियंता श्री छगनलाल ने बताया कि 30 सितंबर 2020 तक डीएमएफटी मद में कुल राशि करीब 5 करोड़ 20 लाख शेष है जिनमें से बुधवार को गवर्निंग कमेटी की बैठक में 2 करोड़ 77 लाख 24 हजार के प्रस्ताव स्वीकृत किए गए। गौरतलब है कि 06 अक्टूबर को ही डीएमएफटी की मैनेजिंग कमेटी की बैठक जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई थी। जिनमें प्राप्त हुए प्रस्तावों को जिला प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में हुई गवर्निंग कमेटी की बैठक में रखा गया। पहले गवनिर्ंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता जिला प्रमुख करते थे। उसके बाद जिला कलक्टर को अध्यक्ष बनाया गया। अब जिला प्रभारी मंत्री को गवर्निंग कमेटी की बैठक का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं मैनेजिंग कमेटी की बैठक जिला कलक्टर की अध्यक्षता में होती है। बैठक में जिला प्रभारी मंत्री डॉ बीडी कल्ला के अलावा हनुमानगढ़ विधायक श्री चौधरी विनोद कुमार,नोहर विधायक श्री अमित चाचाण, पीलीबंगा विधायक श्री धर्मेन्द्र मोची, भादरा विधायक श्री बलवान पूनियां, प्रभारी सचिव श्री हेमंत गेरा, हनुमानगढ जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन,एसपी श्रीमती राशि डोगरा, नगर परिषद सभापति श्री गणेशराज बंसल सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Created On :   8 Oct 2020 2:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story