- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- उपभोक्ताओं ने नहीं चुकाए विद्युत...
उपभोक्ताओं ने नहीं चुकाए विद्युत मंडल के 91 करोड़
डिजिटल डेस्क कटनी । बिजली बिल की बकाया राशि वसूलने विद्युत मंडल को पसीना आ रहा है। जिले भरे में विभिन्न वर्ग के उपभोक्ताओं पर 91 करोड़ रुपये से अधिक की राशि बकाया है। जिसमें सर्वाधिक 74 करोड़ 93 लाख रुपये घरेलू उपभोक्ताओं पर बकाया है। बकाया बिजली बिल वसूलने विद्युत मंडल ने जिले भर में सौ से ज्यादा ट्रांसफार्मर निकाल लिए हैं। इसके बाद भी वसूली होते नजर नहीं आ रही है। विद्युत मंडल ने बकाया वसूली के लिए समाधान योजना का भी सहारा लिया पर उसमें भी सफलता नहीं मिली।
यह है जिले भर की स्थिति
विद्युत मंडल से मिली जानकारी के अनुसार घरेलू उपभोक्ताओं पर 74.93 करोड़ रुपये, गैर घरेलू उपभोक्ताओं पर 5.62 करोड़ रुपये, ग्रामीण क्षेत्र की नल जल योजनाओं पर दो करोड़ 37 लाख रुपये, सड़क बत्ती पर 37 लाख रुपये, औद्योगिक उपभोक्ताओं पर 6.65 करोड़ रुपये एवं कृषि पम्प कनेक्शनधारियों पर एक करोड़ 69 लाख रुपये की राशि बकाया है।
116 ट्रांसफार्मर निकाले
जिन स्थानों से 20 प्रतिशत से कम बिजली बिल की वसूली होती है वहां के ट्रांसफार्मर निकाल लिए हैं। जानकारी के अनुसार विद्युत मंडल ने ग्रामीण क्षेत्रों से ऐसे 116 ट्रांसफार्मर निकाले हैं। जिन स्थानों से 20 प्रतिशत से अधिक वसूली हो जाती है वहां ट्रांसफार्मर लगा दिए जाते हैं। ट्रांसफार्मर निकालने से उन उपभोक्ताओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है जो ईमानदारी से देयकों का भुगतान करते हैं।74 करोड़ 93 लाख रुपये घरेलू उपभोक्ताओं पर बकाया है। बकाया बिजली बिल वसूलने विद्युत मंडल ने जिले भर में सौ से ज्यादा ट्रांसफार्मर निकाल लिए हैं। इसके बाद भी वसूली होते नजर नहीं आ रही है। विद्युत मंडल ने बकाया वसूली के लिए समाधान योजना का भी सहारा लिया पर उसमें भी सफलता नहीं मिली।
बकाया वसूली के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जिन गांवों में 20 प्रतिशत से कम वसूली है वहां कनेक्शन काटे जा रहे हैं।
- पी.के. मिश्रा, एसई विद्युत वितरण कंपनी कटनी
Created On :   4 Jan 2018 1:43 PM IST