नपा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 10, करकेली के बडागांव पटपरिहा मोहल्ला, नौरोजाबाद के वार्ड क्रमांक 4 जीएम काम्प्लेक्स, मानपुर के अमहा तथा पाली के वार्ड क्रमांक 7 में कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
नपा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 10, करकेली के बडागांव पटपरिहा मोहल्ला, नौरोजाबाद के वार्ड क्रमांक 4 जीएम काम्प्लेक्स, मानपुर के अमहा तथा पाली के वार्ड क्रमांक 7 में कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित

डिजिटल डेस्क, उमरिया। उमरिया नपा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 10, करकेली के बडागांव पटपरिहा मोहल्ला, नौरोजाबाद के वार्ड क्रमांक 4 जीएम काम्प्लेक्स, मानपुर के अमहा तथा पाली के वार्ड क्रमांक 7 में कोरोना संक्रमण का पाजीटिव केश पाये जाने पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल द्वारा कोरोना वायरस कोविड 19 महामारी की रोकथाम हेतु जारी किए गए प्लान के परिपालन में कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है। नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 10 सोनू लाज के पीछे संक्रमित व्यक्ति के आस पास के 4 घर, करकेली विकासखण्ड के ग्राम बडागावं पटपरिहा मोहल्ला में संक्रमित व्यक्ति के आस पास के 19 घर, वार्ड क्रमांक 4 जी एम काम्प्लेक्स बी- 9 बी-05 नौरोजाबाद करकेली में संक्रमित व्यक्ति के आस पास के 16 घर, मानपुर के ग्राम अमहा में संक्रमित व्यक्ति के आस पास के 6 घर तथा पाली के वार्ड क्रमांक 7 में संक्रमित व्यक्ति के आस पास के 7 घरो मे आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। उपरोक्त कंटनेमेंट जोन के लिए संबंधित एसडीएम, संबंधित एसडीओपी, सीईओ जनपद पंचायत एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी, संबंधित डाक्टर, कोविड 19 के नोडल अधिकारी को शामिल किया गया हैं। जारी आदेश में कन्टेनमेंट क्षेत्र में आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है। समस्त निवासियों को होम क्वारेटाईन किया जाएगा। पूर्व में जारी आदेशो के माध्यम से जो कर्फ्यू लगाया गया है उसका सही तरीके से क्रियान्यवन सुनिश्चित किया जाएगा। कंटेनमेंट एरिया को पेरामीटर कंट्रोल किया जाकर आवश्यक सुविधाओं के अतिरिक्त किसी भी प्रकार से लोगो का बाहर जाना प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया हेतु सीएमएचओ द्वारा गठित विशेष आर आर टी जिसके अंतर्गत एक फीजिशियन, एक एपिडिमियोलाजिस्ट, पैथालाजिस्ट, माइक्रोबायोलाजिस्ट, डक्यूमेंटेश स्टाफ रखा जाएगा। मेडिकल मोबाइल यूनिट जिसके अंतर्गत एक मेडिकल आफीसर एक पैरामेडिकल स्टाफ लैब टेक्नीशियन व डाक्यूमेंटेशन स्टाफ के कार्यों की निरंतर मॉनीटरिंग करना। . उक्त क्षेत्र के एक्जिट पाइंट पर स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा सतत् स्क्रीनिंग सुनिश्चित करना, . समस्त वार्ड वार फंटलाईन स्वास्थ्य कार्यकर्ता एल.एच.व्ही, ए.एन. एम, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सुपरवाईजर (एम.पी.डब्लू टी. बी.एच.व्ही) टीम वाईस एपीसेंटर से प्रति टीम 50 घरों का भ्रमण कर निर्धारित प्रोफार्मा -2 में रिपोर्ट आई.डी.एस.पी नोडल ऑफिसर को अनिवार्यतः उपलब्ध कराना, . क्षेत्र में समस्त हाई रिस्क व्यक्तियों की प्रोटोकॉल अनुसार सैपलिंग सुनिश्चित करना, . समस्त सस्पेक्टेड केस की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करना एवं कोविड 19 संक्रमण की संभावित लक्षण जैसे बुखार, खांसी, गले में दर्द एवं श्वास लेने में तकलीफ आदि लक्षण आने पर आर.आर. टीम को सूचना देना सुनिश्चित करेंगे। इसी तरह समस्त कोविड-19 संक्रमण के पाजीटिव केस के परिजन, निकट संपर्क को प्रोटोकॉल अनुसार संस्थागत होम क्वारेंटाईन करना, . सस्पेक्टेड केस को सेक्टर मेडिकल आफीसर आर.आर.टी. द्वारा परीक्षण किये जाने तक एक अलग चिन्हित कमरे में आईसोलेशन में रखा जाना सुनिश्चित करना एवं समस्त परिवार के फेस मास्क उपलब्ध कराते हुए हेण्ड हाइजीन और पर्सनल हाइजीन के प्रोटोकॉल पालन करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। . जिनको होम क्वारंटाइन किया गया है उनका प्रतिदिन फालोअप लेना होगा (विजिट या दूरभाष के माध्यम से) जब तक की सस्पेक्टेड केस का रिजल्ट निगेटिव ना आ जाये और यदि रिजल्ट पाजीटिव आता है, तो संबधित के सही कान्टेक्ट को 14 दिन तक होम क्वारंटाइन में रखना होगा एवं फालोअप 28 दिन तक प्रतिदिन रखना होगा। . आगे संक्रमण फैलने से रोकने हेतु त्वरित कार्यवाही अंतर्गत संदिग्ध संक्रमित की कान्टेक्ट टपे ट्रेकिंग करते हुए समस्त संबधितों (सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म में उल्लेखित) से अनिवार्यतः संपर्क किया जाकर उन्हें भी होम क्वारेंटाईन करवाने की कार्यवाही व उनकी भी प्रतिदिन संपर्क करते हुए संपर्क एवं ट्रेकिंग की रिपोर्टिग किया जाना सुनिश्चित करें। श्हारी क्षेत्र मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत द्वारा क्षेत्र का सेनेटाईजेशन, कंटेनमेंट जोन में समस्त आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति की जाएगी। . समस्त सस्पेक्टेड केस की प्रतिदिन मॉनीटरिंग करना एवं कोविड 19 संक्रमण की संभावित लक्षण जैसे बुखार, खांसी, गले में दर्द एवं श्वास लेने में तकलीफ आदि लक्षण आने पर आर.आर.टी. टीम को सूचना देना सुनिश्चित करेंगे।

Created On :   14 Sep 2020 11:24 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story