जयपुर: उच्च न्यायालय की अवमानना याचिकाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग कर पालना कराएं -मुख्य सचिव

Contempt petitions of high court effectively monitor and maintain - Chief Secretary
जयपुर: उच्च न्यायालय की अवमानना याचिकाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग कर पालना कराएं -मुख्य सचिव
जयपुर: उच्च न्यायालय की अवमानना याचिकाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग कर पालना कराएं -मुख्य सचिव

डिजिटल डेस्क, जयपुर। उच्च न्यायालय की अवमानना याचिकाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग कर पालना कराएं -मुख्य सचिव जयपुर, 13 अगस्त। मुख्य सचिव श्री राजीव स्वरूप ने गुरुवार को यहां शासन सचिवालय में उच्चाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में उच्च न्यायालय में विभिन्न विभागों की अवमानना याचिकाओं की पालना कराने की समीक्षा कर निर्देश दिए। मुख्य सचिव श्री राजीव स्वरूप ने अवमानना प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारी इसे विशेष गंभीरता से लें और प्रभावी मॉनिटरिंग कर पालना कराएं। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के प्रकरणों को निस्तारित कराने में कार्मिक और वित्त विभाग की काफी महती भूमिका है। इसलिए यह दोनों विभाग सक्रिय भूमिका निभाकर पालना रिपोर्ट प्रस्तुत कराने में मदद करें। न्यायालय के निर्णय की शीघ्रता से पालना कराएं या अपील दायर कराएं। उन्होंने कहा कि किसी प्रकरण में उच्च न्यायालय का निर्णय आने पर उसी प्रकृति के अन्य समान प्रकरणों में भी वही प्रोटोकॉल लागू करें और प्रकरणों का निस्तारण करें। बैठक में शिक्षा एवं ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने अवगत कराया कि अधिकतर अवमानना प्रकरणों में पालना रिपोर्ट भिजवा दी गई है, लेकिन प्रकरण निस्तारित नहीं हुए हैं। मुख्य सचिव ने सभी विभागों को 19 अगस्त तक पालना हो चुके प्रकरणों की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती वीनू गुप्ता, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजेश्वर सिंह, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री रोहित कुमार सिंह, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अखिल अरोड़ा, वन विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती श्रेया गुहा, उद्योग विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री नरेशपाल गंगवार, राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री आनन्द कुमार, कार्मिक विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती रोली सिंह, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री भास्कर ए सावंत, कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री कुंजीलाल मीणा, ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अजिताभ शर्मा, पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री आलोक गुप्ता, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री राजेश यादव, विधि विभाग के शासन सचिव श्री हुकमसिंह राजपुरोहित, सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त सहित विभिन्न विभागों के शासन सचिव एवं अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   13 Aug 2020 4:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story