कोरोना जागरूकता पोस्टर का विमोचन अजमेर प्रभारी मंत्री एवं चिकित्सा मंत्री ने दिखाई वाहन रैली को हरी झण्डी

Corona awareness poster released Ajmer in-charge Minister and Medical Minister flagged off vehicle rally
कोरोना जागरूकता पोस्टर का विमोचन अजमेर प्रभारी मंत्री एवं चिकित्सा मंत्री ने दिखाई वाहन रैली को हरी झण्डी
कोरोना जागरूकता पोस्टर का विमोचन अजमेर प्रभारी मंत्री एवं चिकित्सा मंत्री ने दिखाई वाहन रैली को हरी झण्डी

डिजिटल डेस्क, जयपुर।, 7 अक्टूबर। अजमेर जिले में कोरोना जागरूकता की अलख जगाने के लिए प्रशासन घर-घर तक संदेश पहुंचाएगा। इसके लिए बैनर, पोस्टर, मास्क आग्रह और प्रचार-प्रसार के विभिन्न तरीकों से आमजन तक पहुंचाया जाएगा। अजमेर जिले में कोरोना जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा तैयार पोस्टर का विमोचन बुधवार कलेक्ट्रेट में अजमेर जिला प्रभारी एवं कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया एवं चिकित्सा व जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने किया। मसूदा विधायक श्री राकेश पारीक, किशनगढ विधायक श्री सुरेश टांक, प्रभारी सचिव श्री भवानी सिंह देथा, संभागीय आयुक्त डॉ. आरूषि मलिक, अजमेर जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। पोस्टर में आमजन से ‘‘नो मास्क-नो एन्ट्री’’ के नियम का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया गया। अजमेर प्रभारी मंत्री श्री कटारिया एवं चिकित्सा मंत्री डॉ. शर्मा ने इसके पश्चात नगर निगम की प्रचार वाहन रैली को भी हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, पूर्व विधायक श्री नसीम अख्तर इंसाफ, श्री महेन्द्र सिंह गुर्जर, अजमेर डेयरी अध्यक्ष श्री रामचंद्र चौधरी सहित अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे। अजमेर जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जनजागरूकता अभियान के तहत 10 अक्टूबर को कोरोना जागरूकता मैराथन, 11 अक्टूबर को साइकिल रेस, 17 व 18 अक्टूबर को क्रिकेट मैच, 24 व 25 अक्टूबर को फुटबाल मैच का आयोजन किया जाएगा।

Created On :   8 Oct 2020 2:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story